मीरजापुर।
डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार के निदेर्शन एवं अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) शिव प्रताप शुक्ल की अध्यक्षता में 15वें वित्त आयोग की संस्तुतियांे के सापेक्ष नगर पालिका परिषद मीरजापुर एवं नगर पालिका परिषद चुनार में विभिन्न निमार्ण कायोर् को कराये जाने हेतु समिति की बैठक आहूत की गयी।
बैठक में यथा सड़क मरम्मत कायर्, जल निकासी हेतु नाली निमार्ण, प्रकाश व्यवस्था, वाटर कूलर, कूड़ा उठाने हेतु ट्रैक्टर/ट्राली की खरीद, नये हैण्डपम्पो की स्थापना एवं मरम्मत, मिनी टयूबबेल की स्थापना, ओवर हेड टैंक मरम्मत, मिनी ट्रैक्टर, हाइड्रोलिक टैªक्टर ट्राली आदि से सम्बन्धित प्रस्तुत कायोर् की कायर्योजना समिति के सदस्यो के सहमति पर अपर जिलाधिकारी द्वारा संस्तुति प्रदान की गयी।
बैठक में उपस्थित मुख्य कोषाधिकारी श्री राज कुमार गुप्ता ने कहा कि नये निमार्ण कायोर् में पी0डब्लू0डी0 के तकनीकी इंजीनियरो के रिपोटर्/आकलन भी संलग्न कर दिया जाय ताकि कायोर् की पारदशिर्ता बनी रहे। अपर जिलाधिकारी श्री शुक्ल ने कहा कि जो भी निमार्ण कायर् कराये जाये या स्पेयसर् पाटर् क्रय किये जाये उनकी गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जायें।
उन्होने कहा कि कायोर् के दौरान अथवा उसके बाद यदि गुणवत्ता में किसी प्रकार की लापरवाही पायी जाती है तो सम्बन्धित के विरूद्ध कडी कायर्वाही की जायेगी। बैठक में उपजिलाधिकारी सदर चन्द्रभान सिंह, उपजिलाधिकारी चुनार, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका मीरजापुर ओम प्रकाश, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका चुनार के अलावा अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।