मिर्जापुर

मांगलिक कार्यक्रमो के दौरान असलहों का प्रदर्शन न करें, रात्रि दस बजे के बाद न बजे डीजे

० होटल लॉन एंड रेस्टॉरेंट एसोसिएशन की बैठक में संचालकों ने लिया निर्णय 
मिर्जापुर। 
विगत 21 नवंबर 2021 को  नगर के एक लान में फायरिंग से हुई एक दुःखद घटना को देखते हुए बुधवार को देर शाम होटल, लॉन एंड रेस्टॉरेंट एसोसिएशन मीरजापुर की अति आवश्यक बैठक बुलाई गई। बैठक में सभी सदस्यों ने विभिन्न विषयों पर चर्चा किया।
निर्णय लिया गया कि मांगलिक कार्यक्रमो के दौरान कोई भी असलहे का प्रदर्शन न करें।  उच्च न्यायालय का पालन सभी डीजे संचालक करें, रात्रि 10 बजे के बाद किसी भी तरह का साउंड न बजे और पटाखे वाले पटाखे लॉन के अंदर कत्ईत न बजाएं। ताकि कभी कोई बड़ा हादसा न होने पाए।
अगर इसमें किसी प्रकार का जोर दबाव हो, तो तत्काल संबंधित थाने को सूचित कर दें। बैठक में संरक्षक जनाब मो रज़ी, जिलाध्यक्ष चंद्रांशु गोयल, महामंत्री आनंद सिंह, कोषाध्यक्ष कुशल बरनवाल, अमरदीप सिंह,  सोनी, विभूम गुप्ता, अमरनाथ गुप्ता, कमल गुप्ता, कृष्णा कुमार गुप्ता आदि सदस्य उपस्थित रहे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!