0 बैरको में कैदियो के झोला, बैग व अन्य सामानो की ली गयी सघन तलाशी
0 डिप्टी जेलर को निर्धारित ड्रेस में न होने पर लगायी फटकार
मीरजापुर। जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार व पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह द्वारा संयुक्त रुप से 11ः15 बजे जिला कारागार पहुॅचकर औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान जिला कारागार के बैरक, भोजनालय, जिला जेल परिसर का निरीक्षण किया गया तथा सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
जेल में बंद कैदियों के समस्याओ को सुना गया व सम्बन्धित को समस्याओ को निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान कोई आपत्तिजनक बात प्रकाश नहीं आयी। कोविड-19 के संक्रमण के दृष्टिगत उचित दूरी तथा प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइन का अनुपालन करने हेतु निर्देशित किया।
जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने बिना किसी सूचना दिये अचानक जेल पहुॅचने पर अफरा तफरी का महौला दिखा। बैरको के सामने कैदी घूमते हुये नजर आये जिस पर जेलर अरूण कुमार मिश्र को बुलाकर जिलाधिकारी ने कड़े निर्देश दिये कि अनुशासन को बनाये रखा जाय।
इस दौरान जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा बैरको में कई कैदियो के झोले व बैग को खंगाला गया जिसमे कोई संदिग्ध वस्तु नही पायी गयी। डिप्टी जेलर सुभाष कुमार के जीन्स का शर्ट व जीन्स का पैन्ट पहनकर अभिलेखो का निरीक्षण कराने के दौरान जिलाधिकारी के जानकारी करने पर बताया गया कि यह डिप्टी जेलर है जिस पर जिलाधिकारी ने बिना वर्दी/ड्रेस कोड के रहने पर कड़ी फटकार लगाते हुये कहा कि दुबारा बिना वर्दी के पाये जाने पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
जेल में तैनात पी0ए0सी0 के जवान पी0ए0सी0 के जवान सुनील कुमार यादव एवं हरिकेस पाल, जेल के स्टाफ प्रेम प्रकाश दूबे एडवाइजर आदि से जिलाधिकारी द्वारा वार्ता कर जेल के देय सुविधाओ व व्यवस्थाओ के बारे में जानकारी प्राप्त की। निरीक्षण के उपरान्त जेलर के द्वारा जिलाधिकारी द्वारा को बताया गया कि पी0ए0सी0 के 12 जवान तथा अन्य स्टाफ को मिलाकर कुल 66 कर्मचारियो की तैनाती है जिसमें आज 16 कर्मचारी अवकाश पर है।
उन्होने बताया कि प्रातः 06 बजे से कैदियो के स्नान व अन्य दैनिक कार्य के लिये बैरक खोल दिये जाते है तथा दोपहर 12 बजे से 03 बजे तक बैरक बन्द रहता है। जिलाधिकारी ने जेलर को कड़े निर्देश देतें हुये कहा कि जेल के अन्दर अनावश्यक रूप से कैदियो को इधर उधर घूमने न दिया जाय उन्हे समय खाना उपलब्ध कराया जाय।
जेल में अनुशासनहीनता पाये जाने पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी। उक्त निरीक्षण के दौरान जेलर अरूण कुमार मिश्र, क्षेत्राधिकारी नगर प्रभात राय, थाना प्रभारी को0 कटरा व शहर सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।