15 जनवरी तक मीरजापुर औद्योगिक स्थान को सेल्फ विद्युत फीडर मिलने का मण्डलायुक्त ने दिया आश्वासन
मीरजापुर। मण्डलायुक्त योगेश्वर राम मिश्र अध्यक्षता में आयुक्त सभागार में मण्डलीय उद्योग बन्धु की बैठक आहूत की गयी। बैठक में मण्डलायुक्त ने कहा कि क्षेत्र सर्वांगीण विकास के लिये औद्योगिक क्षेत्र को बढ़ाना देना आवश्यक है अतएव औद्योगिक क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिये उद्यमियो को हर सम्भव सहयोग प्रदान किया जायेगा।
जनपद मीरजापुर के औद्योगिक प्रतिष्ठान के पदाधिकारियो द्वारा औद्योगिक स्थान में बिजली आपूर्ति हेतु सेल्फ फीडर की चर्चा पर मण्डलायुक्त ने अधीक्षण अभियन्ता विद्युत से वार्ता करने के बाद उद्यमियो को आवश्स्त करते हुये कहा कि आगामी 15 जनवरी 2022 तक औद्योगिक स्थान मीरजापुर को सेल्फ फीडर मिल जायेगा। जिससे उन्हे निर्वाद रूप से विद्युत आपूर्ति प्राप्त होगी।
मण्डलायुक्त ने जनपद भदोही के उद्यमियो की मांग पर गोपीगंज से दुर्गागंज तथा औराई से चील्ह तक एवं भदोही थाना से आगे बढ़ने पर भदोही सीमा तक सड़क खराब होने पर अधीक्षण अभियन्ता लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया कि इसका निरीक्षण तत्काल मरम्मत कराया जाय। उन्होने बताया कि भदोही से जौनपुर तक फोरलेन सड़क का प्रस्ताव शासन द्वारा प्राप्त हो गया है इस पर जल्द ही कार्य प्रारम्भ हो जायेगा इसके बनने से उद्यमियो को काफी सुविधा मिलेगी।
भदांेही नगर पालिका के जल निकासी की समस्या पर बताया गया कि भदोही नगर के सीवर हेतु 16776.39 लाख प्राकलन महानिदेशक राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन नई दिल्ली को प्रेषित किया जा चुका है। भदोंही नगर के मध्य गजिया स्थित ओवर ब्रिज, माधव सिंह उपरिगामी सेतु निर्माण, भदोही व खम्हरिया में खराब विद्युत आपूर्ति के सम्बन्ध में उद्यमियो द्वारा चर्चा की गयी।
विद्युत आपूर्ति के सम्बन्ध में अवगत कराया गया कि अहिमनपुर फीडर से विद्युत आपूर्ति किये जाने हेतु उपकेन्द्र खम्हरिय से जोड़ा जाना प्रस्तावित है उक्त कार्य हेतु प्राकलन स्वीकृत हो चुका हैं। जनपद मीरजापुर के चुनार से 03 किलोमीटर आगे स्थित लगभग 10 ईकाइयो को जोड़ने वाले मार्ग की जर्जर स्थिति के सम्बन्ध में आयुक्त द्वारा अधिशाषी अभियन्ता पी0डब्लू0डी0 को निर्देशित किया गया कि वन क्षेत्र में मार्ग हेतु आवेदन निर्धारित पोर्टल पर करते हुये अनुमति प्राप्त करे ताकि स्थायी निर्माण कराया जा सकें।
अधिशाषी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग ने बताया कि चुनार उदित नगर से बड़ा गाॅव मार्ग निर्माण से प्रभावित आरक्षित वन भूमि गैर वानकी कार्य की अनुमति हेतु प्रस्ताव आनलाइन कराकर प्रभागीय वनाधिकारी वन प्रभाग मीरजापुर को भेजा जा चुका हैं। मुख्य युवा स्वारोजगार योजना, ओ0डी0ओ9पी0 एवं पी0एम0ई0जी0पी0 योजनाओ के अद्यितन प्रगति की जानकारी भी ली गयी।
बैठक में पुलिस अधीक्षक भदोही, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) शिव प्रताप शुक्ल, के अलावा संयुक्त आयुक्त उद्योग व जनपद भदोही, मीरजापुर व सोनभद्र के उद्यमियो सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।