मीरजापुर।
विधानसभा निर्वाचक क्षेत्रो की निर्वाचक नामावलियो का संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम से सम्बन्धित संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा प्रदेश के सभी जिलाधिकारी व निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियो तथा उप जिला निर्वाचन अधिकारियो के साथ वीडियो कांफ्रेसिंग के द्वारा मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के प्रगति की जानकारी ली गयी।
मीरजापुर एन0आई0सी0 में जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने अब तक के हुये मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रमो के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी शिव प्रताप शुक्ल, सभी उप जिलाधिकारी एंव निर्वाचन कार्यालय के अधिकारी उपस्थित रहें।