मिर्जापुर

अधिवक्ता परिषद् द्वारा किया गया संविधान दिवस का आयोजन

मिर्जापुर। 

अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद सन 1992 से अधिवक्ताओं के बीच अधिवक्ता कल्याण एवं भारतीय मूल्यों के जागरण हेतु कार्यरत संस्था है।
अधिवक्ता परिषद् की मीरजापुर जिला इकाई द्वारा संविधान दिवस के अवसर पर जिला अभिभाषक संघ के सभागार में संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

ज्ञात हो की आज ही के दिन सन् 1949 में संविधान सभा द्वारा भारतीय संविधान को अपनाया गया था। इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में जिले के वरिष्ठ अधिवक्ता नारायण  उपाध्याय ने भारतीय संविधान की मुख्य विशेषताओं का उल्लेख करते हुए वर्तमान में उसकी प्रासंगिकता पर चर्चा की।

कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अभिभाषक संघ के अध्यक्ष प्रकाश नाथ उपाध्याय के द्वारा की गई।
उक्त अवसर पर अधिवक्ता परिषद् के संरक्षक आनंद स्वरूप श्रीवास्तव व इकाई के जिलाध्यक्ष विकास राय का स्वाधीनता के 75 वें वर्ष के अमृत महोत्सव विषय पर मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।

कार्यक्रम का संचालन जिला शासकीय अधिवक्ता आलोक राय जी द्वारा किया गया। ए.डी.जी.सी. शिव प्रसाद, ए.डी.जी.सी. उदय प्रताप, जिला अभिभाषक संघ के सचिव पंकज श्रीवास्तव, गंगेश्वर श्रीवास्तव, सुजीत वर्मा, प्रशांत अस्थाना, ऋत्विक पुरवार आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!