मिर्जापुर।
आजादी के 75 वे वर्षगांठ पर अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत बाजीराव कटरा और संगमोहाल बस्ती के द्वारा प्रभात फेरी का कार्यक्रम बस्ती के लोगों के साथ किया गया। यह निरंतर 3 दिन तक चलता रहेगा। सभी लोग तिरंगे के साथ चक्रमण करते हुए भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे लगा रहे थे।
इसके साथ ही प्रभात फेरी में आम जनमानस से आग्रह किया गया कि वह प्रभातफेरी में शामिल होकर शहीदों को अपना श्रद्धांजलि अर्पित करें।
प्रभात फेरी टटहाई रोड हनुमान जी मंदिर से तेलियागंज, रतनगंज, धोबियाना गली, रानीबाग होते हुए डॉ० मिश्रा की गली में समाप्त हुआ।
इस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता रविशंकर साहू, मृत्युंजय त्रिपाठी, अखिलेश अग्रहरि, शरद गोयल, शुभम गुप्ता, उज्ज्वल राज केशरवानी, दिनेश मिश्रा, महेश जायसवाल, पुनीत मिश्रा, अजय गुप्ता, मदन अग्रहरि, हिमांशु अग्रहरि, विकाश कन्नौजिया इत्यादि लोग उपस्थित रहे।