मिर्जापुर।
शुक्रवार को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत संचालित कार्यक्रम स्वैच्छिक रक्तदान जागरूकता अभियान के तहत मिर्जापुर के जीडी बिनानी कॉलेज में एक गोष्ठी का आयोजन डॉक्टर वीना देवी सिंह की अध्यक्षता में किया गया।
मंडलीय चिकित्सालय मिर्जापुर के जनसंपर्क अधिकारी राम कुमार गुप्ता तथा काउंसलर माला सिंह ने विद्यार्थियों को रक्तदान के लिए जागरूक किया।
राम कुमार गुप्ता ने बताया कि रक्तदान महादान है प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को 3 माह में एक बार तथा साल में 4 बार रक्तदान करना चाहिए। प्रत्येक वर्ष लगभग एक करोड़ 20 लाख यूनिट रक्त की जरूरत पड़ती है, लेकिन आपूर्ति मात्र 90 लाख यूनिट की हो पाती है तथा आपूर्ति का माध्यम केवल एक है।
स्वैच्छिक रक्तदान, व्यक्ति की एक यूनिट रक्तदान से 4 लोगों का जीवन बचाया जा सकता है। कार्यक्रम के संयोजक डॉक्टर अखिलेश नारायण मिश्र एवं सह संयोजक जयप्रकाश सिंह ने भी अपने रक्तदान के अनुभव को शेयर किया।
मौके पर डॉक्टर सुशील कुमार त्रिपाठी, डॉक्टर सुशीला शुक्ला, डॉक्टर शिवकुमार, डॉक्टर अमित सिंह, आशुतोष, वसीम अकरम अंसारी आदि उपस्थित रहे।