० हलिया क्षेत्र में बीज व कीटनाशक दवा की दुकानों का किया औचक निरीक्षण
० बीजों के जांच हेतु लिया सैंपल
मिर्जापुर।
जिलाधिकारी के निर्देश पर शनिवार को उपनिदेशक कृषि अशोक उपाध्याय ने हलिया बाजार, भटवारी, हथेड़ा व रतेह चौराहा ड्रमंडगंज बाजार स्थित बीज व कीटनाशक दवा की दुकानों का औचक निरीक्षण किया। उपनिदेशक कृषि ने हलिया बाजार में बिना लाइसेंस के बीज व कीटनाशक दवा बेचने पर दुर्गा प्रसाद मौर्य बीज भण्डार व ड्रमंडगंज बाजार स्थित मान बहादुर पाल के बीज व कीटनाशक दवा बिना लाइसेंस के बेचने पर दोनों दुकानदारों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए दोनों दुकानों को सीज करवा दिया।
उपनिदेशक कृषि ने बीज की अलग-अलग दुकानों से 30 बीजों का सैंपल जांच के लिए ले गए। उपनिदेशक ने ब्लाक मुख्यालय परिसर स्थित राजकीय बीज भण्डार का भी निरीक्षण किया और बीज गोदाम पर मौजूद टीए सुरेन्द्र कुमार व आकाश कुमार को पराली आदि नही जलाने के लिए किसानों को जागरूक करने के लिए कहा।
उपनिदेशक कृषि अशोक उपाध्याय ने बताया कि हलिया बाजार में बिना लाइसेंस के बीज व कीटनाशक दवा बेचने पर हलिया बाजार में दुकानदार दुर्गा प्रसाद मौर्य व ड्रमंडगंज बाजार में मान बहादुर पाल के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए दोनों दुकानों को सीज करवा दिया गया।
अलग-अलग दुकानों से बीज का 30 सैंपल जांच के लिए लिया गया है। दुकानदारों को गुणवत्तापूर्ण बीजों को बेचने के लिए निर्देशित किया गया है। बिना लाइसेंस के बीज व कीटनाशक दवा बेचने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान एटीएम हरिकेश पटेल, कंप्यूटर आपरेटर अरूण सिंह मौजूद रहे।