० मृतका के भाई की तहरीर पर दहेज हत्या का मामला दर्ज
मिर्जापुर।
लालगंज थानांतर्गत अमोई पुरवा गांव मे इमली के पेड़ में साड़ी के फंदे से लटकता विवाहिता का शव मिलने से सनसनी फ़ैल गयी। मृतका के भाई की तहरीर पर दहेज हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार शनिवार को समय करीब 8.00 बजे थाना लालगंज क्षेत्रान्तर्गत ग्राम अमोई निवासिनी रिंकी पत्नी इन्द्रजीत कोल उम्र करीब-26 वर्ष द्वारा अपने घर से पश्चिम दिशा में करीब 250-300 मीटर दूरी पर स्थित इमली के पेड़ से साड़ी के सहारे फांसी लगा लेने के सम्बन्ध में सूचना पर चौकी प्रभारी सन्तनगर द्वारा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर मृतका के शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौके पर क्षेत्राधिकारी लालगंज व प्रभारी निरीक्षक लालगंज मय पुलिस बल मौजूद है।
बताया गया कि मृतका की शादी जून-2015 में हुई थी, जिससे 01 पुत्री(अवनी उम्र करीब-6½ वर्ष) व 02 पुत्र (प्रथम उम्र करीब-5½ वर्ष व माही उम्र करीब-1½ वर्ष) है ।
मृतका के भाई रामनरेश व प्रदीप निवासी चरईया हनुमना मध्य प्रदेश ने अपनी बहन के पति इंद्रजीत ससुर रामलाल जेठ चन्द्र बहादुर के बिरुद्ध दहेज हत्या का आरोप लगाया है। बताया कि माता पिता की मृत्यु के बाद मामा मुन्ना कोल निवासी भैसोड़ हालिया ने बहन की शादी जून माह 2015 में अमोई पुरवा गांव निवासी रामलाल के पुत्र इंद्रजीत से किया था।
उसी समय जबरिया बाइक की मांग करने पर पूरा भी किया गया, तब भी बीच बीच मे पति व उसके परिवार वालो द्वारा दहेज के रूप में 1 लाख रुपये नगद और सोने की चेन के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था। मांग पूरी न करने पर बहन की हत्या कर दी गई है।
चौकी प्रभारी संतगर माधव सिंह ने बताया कि फोनिक सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुचने पर मृतिका रिंकी का शव परिजन पेड़ से उतार कर घर ले आये थे।मायके से आये भाई रामनरेश ने अपने बहनोई उसके बड़े भाई व ससुर के खिलाफ दहेज हत्या की तहरीर दी है। जिसके आधार पर 299/21, 498 ए, 304बी आईपीसी, 3/4 डीपी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।