मिर्जापुर।
ट्रेनों मे बढ़ती चोरी की घटनाओं की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी व बरामदगी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना जीआरपी मिर्जापुर के प्रभारी निरीक्षक हरीशरण सिंह यादव के निर्देशन में उनि वीरेन्द्र प्रताप सिंह प्रभारी चौकी जीआरपी चोपन मय हमराह हेका मूलचन्द्र सिंह पटेल व हेका साहबलाल यादव द्वारा चेकिंग के दौरान रेलवे स्टेशन चोपन के प्लेटफार्म नं0- 2 के उत्तरी छोर पर चोपन बोर्ड से 20 मीटर उत्तर, दिनांक सुबह समय 7.05 बजे एक शातिर चोर अभि0 रिंकू पुत्र रामलखन निवासी जमुअल पोस्ट नेवारी थाना जुगैल जनपद सोनभद्र उम्र करीब 20 वर्ष को गिरफ्तार किया।
अभि0 रिंकू उपरोक्त के कब्जे से अपराध संख्या 65/21 धारा 380/411 आईपीसी थाना जीआरपी मिर्जापुर से सम्बन्धित एक अदद मोबाइल जिओनी कंपनी नीले रंग का जिसका आईईएमआई. 355186760296630 व 355186765296635 बरामद हुआ। बरामदगी के आधार पर अभि0 रिंकू उपरोक्त की गिरफ्तारी व सुसंगत धाराओं मे चालान कर न्यायालय मिर्जापुर भेजा गया।
बरामद शुदा माल की कीमत- लगभग 20,000/- रूपये बताई गरी है। अपराध करने का तरीका प्लेटफार्मो व चलती ट्रेनों मे चोरी करना है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में उनि वीरेन्द्र प्रताप सिंह प्रभारी चौकी जीआरपी चोंपन, हेका मूलचन्द्र सिंह पटेल चौकी जीआरपी चोपन, हे0का0 साहबलाल यादव चौकी जीआरपी चोपन शामिल रहे।