मिर्जापुर।
सत्य अहिंसा के पुजारी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की कर्मभूमि सेवाग्राम वर्धा महाराष्ट्र के सभागार में आयोजित मीडिया प्रोफेशनल्स के राष्ट्रीय सेमिनार के सारस्वत यज्ञ में श्री जमना लाल बजाज मेमोरियल लाइब्रेरी एंड रिसर्च सेंटर सेवाग्राम आश्रम प्रतिष्ठान वर्धा महाराष्ट्र के डायरेक्टर डॉक्टर शिवी के जोसेफ के द्वारा मेरे लेखन के मूल्यांकन के आधार पर वर्ष 2020 का लोकमान्य बालगंगाधर तिलक पत्रकारिता सम्मान जिले के चुनार निवासी राजीव कुमार ओझा
संपादक-समीक्षक क़ो प्रदान किया गया।
इस सम्मान का श्रेय श्री ओझा ने अपने इष्ट मित्रों, शुभचिंतकों को देते हुए सोशल मीडिया पर जुड़े लेखों के पाठकों, शिक्षाविदों, वर्तमान, निवर्तमान वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों, साहित्यकारों, सामाजिक कार्यकर्ताओं को दिया है, जो समय समय पर फोन पर ,सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया से मेरा उत्साह वर्धन कर उनमे सकारात्मक ऊर्जा का संचार करते रहते हैं।
कहां है कि यह सम्मान पाण्डेय बेचन शर्मा उग्र की धरती चुनार का सम्मान है, मुझे सकारात्मक ऊर्जा की शक्ति देने वाले मित्रों, शुभचिंतकों का सम्मान है। सम्मान सत्र के बाद संगोष्ठी सत्र में मीडिया की विश्वसनीयता पर उठते सबाल विषय पर सेमिनार को संबोधित किया।
संगोष्ठी सत्र में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ के पत्रकार, संपादक उपस्थित रहे । संगोष्ठी सत्र में मंच पर महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिन्दी विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवम जनसंचार विभाग के प्रोफेसर डा.अनिल राय, कुलपति के पीआरओ डा.बी.एस .मिर्गे, कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय के विभागाध्यक्ष जनसंचार विभाग डा.शाहिद की उपस्थिति रही।
इस सारस्वत यज्ञ में वरिष्ठ पत्रकार प्रणाम पर्यटन पत्रिका के संपादक डा. प्रदीप श्रीवास्तव, उत्तर प्रदेश विधान परिषद के डा.वाहिद अली, नांदेड़ के वरिष्ठ पत्रकार डा.जय प्रकाश नागदा सहित पत्रकारिता जगत के दिग्गज, स्थानीय पत्रकार, पत्रकारिकता के छात्र ,छात्रा उपस्थित रहे।
इस सारस्वत यज्ञ मे वर्धा वैभव, प्रणाम पर्यटन पत्रिका के विमोचन सत्र में भी शामिल हुए।
श्री ओझा ने भोजनावकाश में पूर्व-निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार इंदिरा प्रियदर्शिनी सूत सहकारी गिरनी वर्धा के विशाल परिसर में महाराष्ट्र दौरे की यादगार के लिए वृक्षारोपण किया तथा पर्यावरण संरक्षण पर संस्था के सभागार में उपस्थित वर्धा के गणमान्य नागरिकों को संबोधित किया, यह कार्य अगम श्रीवास्तव के सौजन्य से हुआ। डायरेक्टर शेखर प्रमोद जी शेंडे का स्नेहिल सानिध्य पूरे कार्यक्रम प्राप्त हुआ।