मिर्जापुर।
रविवार को गैलेक्सी पवेलियन लाल डिग्गी मिर्जापुर में इनरव्हील क्लब ऑफ मिर्जापुर विंध्या का ऑफिशियल चेयरमैन विजिट और इंस्टालेशन समारोह आयोजित हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ चेयरपर्सन के साथ क्लब फाउंडर श्रीमती अपराजिता सिंह ने सभी पदाधिकारियों तथा निदेशक मंडलों को पिन लगाकर सम्मानित किया। इसके साथ ही केक काटकर इंस्टालेशन किया गया।
चेयरपर्सन ने क्लब की अध्यक्षा सुश्री वैष्णवी केशरवानी को कॉलर पहनाकर सम्मानित किया। इस कार्यक्रम में समाज सेवा में तत्पर दस नर्सों को एवं पांच पत्रकारों को सम्मानित भी किया गया।
इसके अलावा 10 गरीब बच्चों को इनर व्हील की तरफ से शिक्षा संबंधी सामग्री का वितरण किया गया। इस दौरान क्लब फाउंडर श्रीमती अपराजिता सिंह ने कैंसर पिड़ितो की मदद के लिए अगले माह दिसंबर में होने वाले कार्यक्रम एवं उसके माध्यम से सहयोग किते जाने की बात रखी।
कार्यक्रम सफल बनाने में क्लब की अध्यक्षा, सुश्री वैष्णवी केशरवानी, सचिव शशि बाला, मीडिया प्रभारी नम्रता श्रीवास्तव, स्नेहलता द्विवेदी के साथ क्लब के सभी सदस्यों ने भरपूर योगदान दिया।