मिर्जापुर

जनकल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुँचाने का कार्य करें: बृजभूषण

मिर्जापुर। 
सोमवार को भारतीय जनता पार्टी, मीरजापुर प्रबुद्ध प्रकोष्ठ की कार्यकारिणी बैठक भाजपा जिला कार्यालय पर मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष बृजभूषण सिंह की अध्यक्षता में हुई।
मुख्य अतिथि ने प्रबुद्धजनों से अपने संबोधन में कहा कि भाजपा सरकार द्वारा चलाये जा रहे जनकल्याणकारी योजनाओं को जन – जन तक पहुँचाने का कार्य करें। सरकार की योजनाएं ऐसी हैं कि किसी भी दल के पास उसका कोई तार्किक आधार नहीं है।
सभी योजनाएं जनकल्याणकारी एवं राष्ट्र हित में संचालित की जा रही हैं। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि काशी क्षेत्र प्रबुद्ध संयोजक विपिन सिंह, सह संयोजक दीपक राय, काशी क्षेत्र प्रबुद्ध मीडिया प्रभारी अतुल दूबे ने भी सभा को सम्बोधित किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला प्रबुद्ध प्रकोष्ठ के संयोजक जान्हवी प्रकाश तिवारी ने आये हुए सभी अतिथियों का स्वागत एवं आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री भाजपा रवि शंकर पांडेय ने किया।
      इस अवसर के जुबली के प्रधानाचार्य राजेंद्र तिवारी, डॉ0 रमेश ओझा, जिला उपाध्यक्ष दिनेश प्रताप सिंह, जिला महामंत्री संतोष गोयल, जिलामंत्री हेमन्त त्रिपाठी, कौशल श्रीवास्तव, चन्द्रांशु गोयल, अमित सिन्हा, भावेश शर्मा, ज्ञान प्रकाश दूबे के साथ प्रबुद्ध प्रकोष्ठ के मण्डल संयोजक एवं पार्टी के प्रबुद्ध वर्ग के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!