0 प्राप्त फार्माे की सुपर चेकिंग करते हुये एडिशन व डिलीशन का सत्यापन पूरी पारदर्शिता के साथ कराया जाय
0 बी0एल0ओ0 घर-घर जाकर फार्मो को भरवायें
मीरजापुर।
भारत निर्वाचन आयोग के जनरल सेके्रटरी श्री उमेश सिन्हा एवं डिप्टी जनरल सेके्रटरी श्री सुदीप जैन व श्री चन्द्र भूषण ने आज दिल्ली से वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से प्रदेश के सभी मण्डलायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारियो से मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रमो के प्रगति के बारे में विस्तृत जानकारी ली।
इस अवसर पर मीरजापुर एन0आई0सी0 में मण्डलायुक्त योगेश्वर राम मिश्र, जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार, अपर आयुक्त प्रशासन रमेश चन्द्र यादव, उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी शिव प्रताप शुक्ल उपस्थित होकर जनपद के प्रगति के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
जनरल सेकेटरी उमेश सिन्हा द्वारा सभी जिला निर्वाचन अधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा गया कि अब भरे गये फार्म-6, 7 व 8 की रैण्डम सुपर चेकिंग की जाय तथा फार्माे सही कराते हुये पूरी पारदर्शिता के साथ एडिशन व डिलीशन कराया जाय। उन्होने कहा कि कोई भी फार्म अस्वीकृत होने का स्पष्ट कारण उल्लेख किया जाय तथा जहाॅ पर अधिक शिकायते आ रही हो वहाॅ पर भलाभाति सत्यापन कराया जाय।
उन्होने कहा कि सभी जिला निर्वाचन अधिकारी निर्वाचन डायरी बनाये तथा उसमें सभी सूचनाओ का उल्लेख करें। यह भी कहा कि नई कालोनियो में टीम बनाकर फार्मा का सत्यापन करा लें । उन्होने कहा मतदाता सूची नये युवाओ का नाम जोड़ना, नाम काटना, बूथ परिर्वतन करना सभी कार्यो को पूरी पारदर्शिता के साथ किया जाय।