0 वी0वी0 पैट व ई0वी0एम0 मशीन के जागरूकता हेतु कलेक्ट्रेट व सभी तहसीलो में रखा गया डमी ई0वी0एम0 मशीन
मीरजापुर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के अनुपालन में आज कलेेक्ट्रेट परिसर से जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार, उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी शिव प्रताप शुक्ल, अपर जिलाधिकरी नमामि गंगे अमरेन्द्र वर्मा ने ई.वी.एम. तथा वी.वी.पैट की जन जागरुकता एवं प्रचार-प्रसार हेतु एलईडी वीडियो वैन को कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने जनपद के सभी नागरिको एवं मतदाताओं से अपील करते हुये कहा है कि ई.वी.एम. तथा वी.वी.पैट की जागरुकता एवं प्रचार-प्रसार हेतु एलईडी वैन प्रतिदिन प्रातः 8ः00 बजे से सायंकाल 5ः00 बजे तक निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जनपद के प्रत्येक मतदेय स्थलों पर जायेगी। एल0ई0डी0 संचालित करने की निगरानी सम्बन्धित रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/उप जिला मजिस्ट्रेट की होगी।
उन्होंने कहा कि सभी मतदेय स्थलों, प्रमुख बाजारो पर ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनों का प्रदर्शन जागरुकता हेतु किया जा रहा है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सम्मानित मतदाताओं से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर ईवीएम एवं वीवीपैट से मॉक पोल करके संतुष्ट हो सकते हैं।
जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि आम नागरिको व मतदाताओ को ई0वी0एम0 मशीन चलाने की जानकारी अथवा ई0वी0एम0 मशीन से वोट किस तरह से वोट डाला जाता है उसको सीखने के लिये 05 स्थलो पर डेमोस्टेंशन सेंटर बनाया गया है जहाॅ पहुॅचकर ई0वी0एम0 चलाकर एवं वी0वी0 पैट से पर्ची निकालकर देख सकते हैं।
उन्होने बताया सभी तहसीलो के अलावा एक मशीन कलेक्ट्रेट नगर मजिस्ट्रेट कार्यालय के सामने भी लगाया गया है वहाॅ पर बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट एवं वी0वी0 पैट लगाकर व्यक्तियो के द्वारा डालकर दिखाया व सिखाया जाता है जिससे वे वोट डालने के बाद वी0वी0 पैट की पर्ची भी निकाली जाती है जिससे मतदाताओ को इस चीज का विश्वास हो जाये कि पूरी पारदर्शिता, निष्पक्ष ईमानदारी से मतदान कराया जा रहा है मतदाता जिस कंडीडेट वोट रहा है वह वोट उसी को जा रहा हैं। इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह उपस्थित रहें।