जमालपुर(मीरजापुर)।
थाना क्षेत्र के हसौली गांव मे बुधवार की शाम संदिग्ध परिस्थितियो मे लगी आग से खलिहान में रखा किसान का दस बीघे का पुंआल जलकर राख हो गया।
गांव निवासी किसान रंगनाथ द्विवेदी की धान मड़ाई के बाद पुंआल का गांज खलिहान मे रखा हुआ था।शाम करीब पांच बजे पुंआल का गांज धू धू कर जलने लगा।आग लगी देख मौके पर जुटे लोग जबतक आग बुझाने का प्रयास करते तब तक पुंआल जलकर नष्ट हो गया।देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।
मध्य प्रदेश से बारात लेकर आई वाहनों का तोड़ा शिशा
राजगढ़।
क्षेत्र के एक मैरिज लान में मंगलवार की रात मध्य प्रदेश से बारात आई हुई थी। बारात लेकर आई लगभग दर्जन वाहनों के शीशे अराजक तत्वों ने तोड़ डाले। लान संचालक की सूचना पर डायल 112 पुलिस मौके पर पहुची।तब तक सभी मौक़े से फरार हो चुके थे।
क्षेत्र के एक गांव निवासी किसान के लड़की की शादी मध्य प्रदेश के चितरंगी गांव निवासी लड़के के साथ 30 नवंबर को होना तय की गई थी।जिससे तय तिथि पर विवाह करने के लिए मंगलवार की रात बारात आयी हुई थी।शादी समारोह का आयोजन क्षेत्र के ही एक लान से किया गया था।द्वारचार के समय किसी बात को लेकर कुछ लोग बारातियो से नाराज हो गए और बारात लेकर आई कई वाहनों का शीश तोड़कर फ़रार हो गए।जिससे बारात में अफरा तफरी मच गई।मामला बढ़ता देख लान मालिक ने पुलिस को सूचना दी।मौके पर पहुची डायल 112 पुलीस मामले के जाच पड़ताल में जुटी हुई हैं।
खाते से चालीस हजार रुपये धोखाधड़ी से निकालने वाले दो के विरुद्ध महिला ने दर्ज कराया मुकदमा
ड्रमंन्डगंन्ज/हलिया।
थाना क्षेत्र के हलिया बाजार स्थित पंजाब नेशनल बैंक से महिला के खाते से धोखाधड़ी कर चालीस हजार रुपए निकालने वाले दो लोगो के विरुद्ध महिला की तहरीर पर पुलिस ने धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। थाना क्षेत्र के दिघिया गांव निवासी शांती देवी पत्नी रामगरीब ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया था कि हलिया निवासी गंगा प्रसाद व प्रयागराज जनपद के सलैया गांव निवासी विकास सिंह घर आकर मेरा पंजाब नेशनल बैंक का पासबुक समूह से लोन दिलाने के लिए ले जाकर बैंक शाखा में पहुंचकर धोखाधड़ी करते हुए खाते से चालीस हजार रुपये निकाल लिया। बैंक से मोबाइल फोन पर रूपए निकालने का मैसेज आने पर जानकारी हुई। महिला की तहरीर पर पुलिस ने दोनों आरोपी गंगा प्रसाद व विकास सिंह के विरुद्ध धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। प्रभारी निरीक्षक विपिन सिंह ने बताया कि महिला की तहरीर पर धोखाधड़ी कर खाते से चालीस हजार रुपए निकालने वाले दो लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।
हत्या की कोशिश मामले में फरार चार आरोपियों में आए एक गिरप्तार
विन्ध्याचल।
विगत 24 नवंबर को क्षेत्र के रेहड़ा चुंगी पर ब्याज के पैसे के वसूली करने के करते मारपीट और पेट्रोल डाल के जला देने के प्रयास में फरार चार आरोपियों में से एक को पुलिस ने गिरप्तार किया । प्राप्त जानकारी के अनुसार 24 नवंबर को विन्ध्याचल निवासी दीपू पांडेय को ब्याज की वसूली के लिए रेहड़ा चुंगी एक स्थान पर ले जाया गया और मारपीट के बाद पेट्रोल डाल के जलाने का प्रयास किया गया जिसके बाद पीड़ित किसी तरह से जान बचा कर थाना विन्ध्याचल पहुँचा ओर पुलिस ने जांच के पश्चात हत्या की कोशिश सहित कई अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जिसके बाद चार आरोपी श्री उपाध्याय, शक्तिमान मिश्रा,मोनू त्रिपाठी और अकील खान फरार चल रहे थे बुधवार को देर रात गैर जनपद से एक आरोपी को गिरप्तार किया है फिलहाल घटना स्थल की जानकारी पुलिस द्वारा नही दिया गया है ।