0 आक्रोशित परिजनों ने नेशनल हाइवे पर लगाया जाम
0 क्षेत्र में ट्रामा सेंटर की मांग हुई बुलंद
हलिया( मीरजापुर)।
ड्रमंडगंज के पास बृहस्पतिवार को सुबह लगभग 8:00 बजे एक 50 वर्षीय अधेड़ व्यक्ति की नेशनल हाइवे पर ट्रक से कुचलकर मौके पर ही मौत हो गई। आक्रोशित परिजनों ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर मृतक का शव रखकर नेशनल हाइवे जाम कर दिया। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी के साथ भय का वातावरण बन गया। सूचना पाकर स्थानीय पुलिस दुर्घटना स्थल पर पहुंची।
थाना प्रभारी सीओ लालगंज और अन्य विभाग के कर्मचारी व अधिकारी पहुंचे। लगभग 3 घंटे राष्ट्रीय राजमार्ग जाम रहा। ग्राम प्रधान भी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गए। आक्रोशित परिजन एवं ग्रामीणों को प्रशासन ने समझा-बुझाकर कि मृतक के परिजनों को शासन एवं प्रशासन से जो भी विधिक सहायता होगी उसे दिया जाएगा, किसी तरह आवागमन बहाल कराया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दीन दयाल यादव पुत्र वीरू यादव उम्र लगभग 55 वर्ष ग्रामसभा देवहट के लहुरियादह गांव का रहने वाला था। घरेलू कार्य से जा रहा था कि तेज रफ्तार से मध्य प्रदेश से बालू लोड कर आ रही ट्रक की चपेट में आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
इसकी सूचना परिजनों ने पुलिस एवं ग्राम प्रधान को दिया लेकिन समय से न पहुंचने के कारण परिजन आक्रोशित हो गए और राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लगा दिया।जाम की सूचना पाकर प्रशासन तंत्र सक्रिय हो गया।
घंटों परिजनों एवं ग्रामीणों को समझाने बुझाने का प्रयास होता रहा। बाद में परिजन प्रशासन के उस आश्वासन पर माने कि उचित मुआवजा दिया जाएगा और दोषी व्यक्ति के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। ज्ञात हो कि इस क्षेत्र में चिकित्सा व्यवस्था ध्वस्त है।यह समस्या पूरे क्षेत्र की है ।40 किलोमीटर से लेकर लगभग 50 किलोमीटर तक चिकित्सा की कोई खास व्यवस्था नहीं है। एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया में है जबकि ड्रमंडगंज बाजार राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित है।
दुर्घटना बहुल क्षेत्र है आए दिन दुर्घटना होना यहां आम बात है चिकित्सा की उचित व्यवस्था न होने के कारण असमय मौतें होती रहती हैं इसलिए क्षेत्र की जनता वर्षों से चिकित्सा व्यवस्था की मांग कर रही है। या तो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को उच्चीकृत किया जाए अथवा बहुत दिनों से ट्रामा सेंटर की मांग की जा रही है जो इस क्षेत्र की आवश्यकता है। यह मांग निरंतर बुलंद हो रही है। फिलहाल ड्रमंडगंज पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही कर रही है।