0 निष्पक्ष व शान्तिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने के लिये बूथो का कर ले सत्यापन
मीरजापुर।
निर्वाचन आयोग के निर्देश के क्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी श्री प्रवीण कुमार लक्षकार ने आज जिला पंचायत सभागार में विधानसभा सामान्य निर्वाचन -2022 को शान्तिपूर्ण व निष्पक्ष पारदर्शी तरीके से सम्पन्न कराने हेतु सभी सेक्टर मजिस्ट्रेटो एवं सेक्टर पुलिस अधिकारियो के संयुक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
उन्होने कहा कि जनपद में शान्तिपूर्ण व निष्पक्ष मतदान कराने के सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारी अपने क्षेत्र समस्त मतदान केन्द्र/मतदेय स्थलो का भ्रमण कर ले तथा देख ले रैम्प, पेयजल, फर्नीचर, शेड आदि उपलब्ध है या नही निर्धारित प्रारूप पर भरकर अविलम्ब जिला निर्वाचन कार्यालय में उपलब्ध करा दें।
उन्होने कहा कि वल्नरेबिलिटी मैपिंग की तैयारी भी कर ले तथा विधानसभा निर्वाचन की प्रक्रिया के समय चिहिन्त वल्नरेबिलि एरिया व क्रिटिकल बूथो का भी विवरण एकत्रित कर भलीभाति अध्ययन कर तैयारियो के दृष्टिगत सूचनाओ संज्ञान में लिया जाये।
उन्होने कहा कि ऐसे मतदातो अथवा मतदाताओ के समूह का ग्राम मजरा व क्षेत्रवार चिन्हीकरण कर ले जिन्हे किसी भी प्रकार भय मतदान के समय होने की सम्भावना हो या किसी के द्वारा एक पक्ष में मतदान डालने हेतु डाराया धमकाया जा रहा हो ऐसे स्थलो पर गाॅव में जाकर लोगो से स्म्पर्क कर वार्ता की जाये तथा भय मुक्त होकर मतदान करने हेतु विश्वास दिलाया जाय।
ऐसे व्यक्ति का भी चिन्हीकरण कर ले जो इस प्रकार की प्रस्थितियाॅ उत्पन्न करने में सलिप्त हो ऐसे व्यक्तियो के विरूद्ध प्रभावी निरोधात्मक व विधिक कार्यवाही भी की जाय। जिलाधिकारी ने कहा कि भ्रमण के समस्त उपजिलाधिकरी व तहसील दार दौरान मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रमो के तहत बूथो का भ्रमण कर लिया जाय तथा बी0एल0ओ0 के द्वारा फार्माे सघन सत्यापन भी किया जाये।
बैठक में अपर जिलाधिकारी शिव प्रताप शुक्ल, डिप्टी कलेक्ट्रेट अश्विनी कुमार सिंह एवं सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट व सेक्टर पुलिस अधिकारी उपस्थित रहें।