खास खबर

समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा के लिये सेंटर में किया गया बदलाव

0 केबी कालेज के स्थान पर पंडित महादेव प्रसाद दूबे इण्टर कालेज कोटवा को बनाया गया परीक्षा केन्द्र
मीरजापुर।  
जिला मजिस्ट्रेट प्रवीण कुमार लक्षकार ने जानकारी देते हुये बताया कि सचिव उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज द्वारा समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी आदि (सामान्य/विशेष चयन) प्र0परीक्षा 2021 के आयोजन दिनांक 05 दिसम्बर 2021 रविवार को कुशलतापूर्वक सम्पन्न कराये जाने हेतु सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं स्टैटिक मजिस्ट्रेटो की तैनाती कर दी गयी हैं।
परीक्षा नियंत्रक उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज के पत्र संख्या 11/(18)/मिस/ई- 2/2021-22 दिनांक 02.12.2021 के साथ आयोग के पत्र संख्या 11(16) मिस/ई-2/2021-22 दिनांक 30.11.2021 के द्वारा अवगत कराया गया है कि जनपद मीरजापुर के परीक्षा उपकेन्द्र 54/001 के0बी0पी0जी0 कालेज मुसफ्रगंज मीरजापुर के स्थान पर परीक्षा उपकेन्द्र 54/001 पंडित महोदव प्रसाद दूबे इण्टर कालेज कोटवा, चुनार रोड पोस्ट मोहनपुर मीरजापुर संशोधित किया गया हैं।
उन्होने बताया कि आयोग के पत्र संख्या दिनांक 02.12.2021 के क्रम में सेक्टर मजिस्ट्रेट श्री विनय कुमार सिंह नगर मजिस्ट्रेट मीरजापुर एवं स्टैटिक मजिस्ट्रेट शशांक शेखर शुक्ल खण्ड शिक्षा अधिकारी पहाड़ी को निर्देशित किया गया है कि वे परीक्षा केन्द्र के0बी0पी0जी0 कालेज मुसफ्रगंज मीरजापुर के स्थान पर परीक्षा उपकेन्द्र 54/001 पंडित महोदव प्रसाद दूबे इण्टर कालेज कोटवा, चुनार रोड पोस्ट मोहनपुर मीरजापुर पर अपने ड्यूटी सुनिश्चित करेंगे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!