मिर्जापुर।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा संचालित कार्यक्रम “स्वैच्छिक रक्तदाता जागरूकता अभियान” के तहत राजकीय आईटीआई मिर्जापुर के प्रांगण में प्रधानाचार्य पी के शाक्यवर के अध्यक्षता में तथा उमाशंकर सिंह के निर्देशन में स्वैच्छिक रकतदान जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया।
गोष्ठी में मंडलीय जिला चिकित्सालय से आए हुए जनसंपर्क अधिकारी राम कुमार गुप्ता ने बताया रक्तदान महादान है। एक रक्तदान से 4 लोगों का जीवन बचाया जा सकता है। प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति में उसके वजन का 7% ब्लड होता है तथा रक्त रेड ब्लड सेल की लाइफ 120 दिन होती है।
अतः प्रत्येक व्यक्ति को 3 माह में एक बार तथा साल में 4 बार रक्तदान जरूर करना चाहिए। श्री गुप्ता ने बताया कि अगर किसी भी देश की आबादी का 1% भी स्वैच्छिक रक्तदान हो जाए, तो उस देश की रक्त की सारी जरूरतों को आसानी से पूरा किया जा सकता है।
मौके पर मिर्जापुर ब्लड डोनर क्लब के संस्थापक किरण कसेरा ने भी अपने रक्तदान के अनुभव को शेयर किया। इसी क्रम में उमाशंकर सिंह ने कहा कि संस्थान 7 दिसंबर को एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का भी आयोजन करेगा।