मिर्जापुर।
शनिवार को विंध्य छात्र परिषद के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट में छात्रों ने छात्रसंघ चुनाव करवाने की जोरदार तरीके से मांग रखा। छात्रों की आवाज को उठाते हुए विंध्य छात्र परिषद के सदस्यों ने कहा कि लगातार छात्रों की आवाज को दबाया जा रहा है।
पिछले वर्ष से ही छात्रसंघ भंग है, जिसके वजह से छात्र लगातार परेशान है। कोविड काल की अनियमितताओं के विरोध में भी छात्रहित में कोई आवाज उठाने वाला नही है। ऐसे में यह बहुत आवश्यक है कि छात्रसंघ चुनाव हो।
विंध्य छात्र परिषद ( विछाप) के वरिष्ठ जिलाध्यक्ष आदित्य चौबे ने कहा कि छात्रसंघ चुनाव में हिस्सेदारी सुनिश्चित करने से छात्रों में नेतृत्व कौशल का विकास होता है। इसलिए यह आवश्यक है कि छात्रसंघ चुनाव हो।
केबी कालेज के विछाप के इकाई अध्यक्ष मानस शुक्ल ने कहाकि शिक्षा व्यवस्था में मौजूद अराजकता को छात्रसंघ ही दूर कर सकता है।
इस अवसर पर विंध्य छात्र परिषद के संस्थापक प्रतीक पाण्डेय ने चेतावनी दी कि यदि छात्रसंघ चुनाव नही होता है, तो हम सभी छात्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे और इसमें कोई दो राय नहीं कि छात्रसंघ का चुनाव हमारा अधिकार है।
इस अवसर पर विनय मिश्रा, मनीष सिंह बघेल, अनूप सिंह, अंश दुबे, विकास ओझा, प्रेम वर्मा, अंकित यादव, नितिन दुबे, दीपक, राघव इत्यादि मौजूद रहे।