० नगर विधायक, डीएम की धर्मपत्नी दीपिका हतादिया एवं डायरेक्टर अमरदीप व अपराजिता सिंह ने दिया आशीर्वाद
मिर्ज़ापुर।
विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल लोहिया तालाब में शेयर एंड केयर के तत्वावधान में 11 निर्धन कन्याओं का सामूहिक विवाह पूरे रीति रिवाज से संपन्न कराया गया। इस अवसर पर डीएम की धर्मपत्नी दीपिका हतादिया, एएसपी संजय वर्मा, उनकी पत्नी राय नीलिमा वर्मा, डा0 टी भाटिया ने सभी जोड़ों को अपना आशीर्वाद प्रदान करते हुए सबको सफल दाम्पत्य जीवन की बधाइयां दी।
बता दें कि डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर अमरदीप सिंह व अपराजिता सिंह शिक्षा के साथ-साथ सामाजिक कार्यों में पूरी तन्मयता से तन-मन-धन लगाकर तत्पर रहते हैं। विगत कई सालों से गरीब परिवारों की कन्याओं का विवाह कराते आ रहे हैं। यही नहीं इनरह्वील क्लब के बैनर तले बतौर अध्यक्ष भी अपराजिता सिंह मिर्जापुर वासियों के लिए जन सरोकार के तमाम कार्य करती आ रही है।
इस वर्ष प्रीति शर्मा आशीष कुमार, अनीता कुमारी राम-लखन, माला अशोक कुमार, दिव्या मौर्या मुन्ना कुमार मौर्या, सावित्री लालू, कौशल्या कुमारी सूरज, अंजू राजकुमार, पूनम उमेश कुमार, राजकुमारी शिवा, अंतिमा नारद मुनि का सामूहिक विवाह रीति रिवाज एवं वेद मंत्रों के साथ संपन्न हुआ। विवाह समारोह में घरातियो एवं बारातियो के लिए भी निर्धारित संख्या में स्वागत सत्कार की व्यवस्था भी शेयर एंड केयर डैफोडिल्स की ओर से की गयी थी।
इस अवसर पर डैफोडिल पब्लिक स्कूल की चेयरपर्सन डॉ टी भाटिया, अमरदीप सिंह, अपराजिता सिंह, साहिबा सिंह, कासिका सिंह, सीपी गुप्ता, आरती खंडेलवाल, रंजना जायसवाल, मधु गुप्ता, नंदिनी मिश्रा, रिया मैदानी, अलका सिंघानिया, निहारिका सेठ, अंशु शर्मा, शशि बाला गुप्ता एवं आर्यन ने वर-वधू को आशीर्वाद दिया। जनपद के विद्वान एवं प्रसिद्ध कर्मकांडी डॉ रामलाल त्रिपाठी ने वैवाहिक कार्य कराया।
डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर ने अपनी ओर से दूल्हों और दुल्हनों के लिए पर्याप्त उपहार भेट किया, जिसमें साइकिल, पलंग, टेबल, कुर्सी, रजाई, गद्दा, तकिया, चादर, अलमारी, साड़ी, लहंगा चुनरी, पैंट शर्ट, 2 साल, सैंडल, मंगलसूत्र, गहना सेट, बर्तन सेट और श्रृंगार का सामान प्रमुख रहा।