हलिया (मीरजापुर)।
वर्षों से एक्सीडेंटल जोन के रूप में कुख्यात ड्रमंडगंज घाटी के बड़का मोड़ पर बीती रात ट्रकों की आमने सामने भिड़ंत हो गई। इस हृदय विदारक दुर्घटना की सूचना मिलते ही बाजार में सनसनी फैल गई ।देखते ही देखते घटनास्थल पर भीड़ एकत्रित हो गई। आनन-फानन में इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई।
पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और आवश्यक कार्यवाही करने लगी। उस समय यह लग नहीं रहा था कि कितने लोगों की मौत हुई है । भयानक दुर्घटना थी, मृतकों की संख्या की ज्यादा संभावना थी फिलहाल दो व्यक्तियों की ही मौत की सूचना है और चार गंभीर रूप से घायल हो गए हैं जिनको हमेशा की तरह मंडलीय अस्पताल के लिए रिफर कर दिया गया ।
जानकारी के अनुसार ड्रमंडगंज घाटी के खतरनाक बड़का मोड़ पर दो ट्रक आमने-सामने भिड़े और तीसरा ट्रक आगे जा रहे ट्रक को टक्कर मार कर पलट गया। यह घटना शनिवार की रात्रि 8:00 बजे हुई। भयानक दुर्घटना स्थल को देखने वाले का कलेजा कांपने लगा। मृतकों की ज्यादा संख्या होने का अंदेशा था क्योंकि तीन ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हुए थे।
स्थानीय नागरिक भी राहत कार्य में लगे रहे, घायलों को बाहर निकाला गया, उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया, फिर वहां से मंडलीय अस्पताल रिफर कर दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश से बालू लोड कर उत्तर प्रदेश आ रही ट्रक खतरनाक बड़का मोड़ पर सामने से आ रहे कोयला लदा ट्रक की आमने सामने टक्कर हो गई ।उसी समय कार्बन लोड करके आ रहा ट्रक आगे वाली ट्रक को टक्कर मारकर पलट गया। इसलिए एक्सीडेंट और भी भयानक हो गया।
रात में अनुमान लगाकर ट्रक में फंसे हुए मृतकों को काफी प्रयास के बाद निकाला जा सका। ज्ञात हो यह क्षेत्र पहले से भी एक्सीडेंटल क्षेत्र था। बाईपास फोरलेन राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण हो रहा है लेकिन पहले से ही बड़का मोड़ खतरनाक रहा। सबसे ज्यादा यहीं पर एक्सीडेंट होता रहा है लेकिन उस मोड़ को खत्म नहीं किया गया।
यह कार्य बाईपास राष्ट्रीय राजमार्ग बनते समय किया जा सकता था लेकिन नहीं हुआ इसलिए लगभग 4 किलोमीटर की घाटी खतरनाक बनी हुई है। आए दिन दुर्घटना होना यहां आम बात है लेकिन चिकित्सा की उचित व्यवस्था न होने के कारण मृतकों की संख्या बढ़ जाती है क्योंकि यहां से जनपद मुख्यालय लगभग 60 किलोमीटर दूर है।
अगर प्रशासन चिकित्सा की व्यवस्था दुरुस्त कर दे तो कुछ हद तक असामयिक मृत्यु को रोका जा सकता है। फिलहाल स्थानीय पुलिस के अलावा थाना प्रभारी हलिया, सीओ लालगंज, पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन घटनास्थल पहुंचे और त्वरित राहत कार्य प्रारंभ किया।