घटना दुर्घटना

डॉ सविता मेमोरियल ग्लोबल एकेडमी के छात्र की कछवां में सड़क दुर्घटना में हुई मौत

चुनार।

सीबीएसई दसवीं की परीक्षा देकर वापस लौटते समय डॉ सविता मेमोरियल ग्लोबल एकेडमी के छात्र की कछवां में सड़क दुर्घटना में हुई मौत के बाद छात्रों ने सोमवार को विद्यालय पहुंचकर प्रबंधन के विरूद जमकर शोर शराबा किया।

छात्रों का कहना था कि जिस तरह से अन्य विद्यालयों के बस परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र तक ले जा रही हैं, वापस ला रही है उसी तरह इस विद्यालय की बस भी इस विद्यालय की बस उन्हें केन्द्र तक पहुंचाये और वापस ले आये।छात्रों के आक्रोश को देखते हुए प्रिसिंपल ने पुलिस प्रशासन को सूचना दिया।

मौके पर पहुंची पुलिस के साथ प्रिसिंपल व विद्यालय के स्टाफ छात्रों के पास पहुंचकर अन्य विद्यालयों से आये छात्रों का परीक्षा संपन्न हो सके इसके लिए प्रवेश द्वार से हटने की बात कहते हुए परीक्षा बाद बातचीत का आश्वासन दिया तब कही छात्र शांत हुए। इस दौरान छात्र सागर, शिवा, सार्थक, विकास, प्रांजल, अश्वनी, हरीश सहित तमाम अन्य मौजूद रहे।

प्रिसिंपल से इस बावत पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि बस सुविधा उपलब्ध करा पाना संभव नही है रास्ते की जिम्मेदारी कौन लेगा हम कभी सुविधा न दिए हैं न ही देंगे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!