मिर्जापुर।
भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं विधान परिषद सदस्य एके शर्मा ने कहाकि पूर्वांचल के विकास के बगैर उत्तर प्रदेश का विकास कत्तई संभव ही नहीं है। इसी को ध्यान में रखकर प्रदेश सरकार पूर्वांचल का विकास करने में जुटी हुई है।
उन्होने कहाकि मिर्जापुर और मऊ में कोई खास फर्क नहीं है। यहां के विकास के लिए जिसके पास जाने की जरूरत होगी, उसके पास जाएंगे। वे सोमवार को नगर के एएस जुबली इण्टर कॉलेज में जनसंवाद कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहाकि पूर्वांचल के विकास के लिए हम खुद प्रयासरत है। भाजपा सरकार आमजन के लिए जनहित में सब कुछ करना चाहती है। यहां के विकास के लिए जो भी योजना होगी, उसे लागू कराऊँगा।
प्रदेश उपाध्यक्ष एके शर्मा ने कहाकि पर्यटन के क्षेत्र में मिर्जापुर में विकास की अपार संभावनाएं है। पर्यटक स्थलों के विकास के लिए प्रदेश सरकार से बात कर नई योजनाएं तैयार कराई जाएगी। इससे जहां युवाओं को रोजगार मिलेगा, वहीं प्रति व्यक्ति आय में वृद्धि होगी।
इसके अलावा औद्योगिक विकास पर भी अब ध्यान दिया जाएगा। नोएडा की तरह पूर्वाचल में भी औद्योगिक क्षेत्र की स्थापना की जाएगी। किसी भी बदलाव के लिए छह महीने काफी होते है। हमारा प्रयास होगा कि पूरे पूर्वांचल का विकास बेहतर ढंग से हो, ताकि यहां के लोग भी बेहतर जीवन गुजार सके। कार्यक्रम की अध्यक्षता पीडी दुबे ने की।
इस मौके पर भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष अनिल सिंह, अनिल कुमार सिंह, राजेंद्र तिवारी, विंध्य भूषण एवं द्वितीय मालवीय भाजपा के जिला उपाध्यक्ष डाॅ जगदीश सिंह पटेल, हरिशंकर सिंह पटेल व अन्य लोग मौजूद रहे।
मड़िहान स्थित ओम साईं विंध्य कालेज आफ फार्मेसी में आयोजित किसान सम्मेलन में कहाकि भाजपा किसानों की आय में वृद्धि करने के लिए कई योजनाएं लागू की है। किसान सम्मान निधि दिया जा रहा है। यह पहली सरकार है जिसने किसानों के हाथों में पैसा भेज रही है। वहीं पूर्व की सरकारों ने केवल किसानों को ठगने का कार्य किया है।
इसके पूर्व मां सरस्वती, श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं पंडित दीनदयाल के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन करके शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के दौरान विंध्य भूषण एवं द्वितीय मालवीय नाम से ख्यातिलब्ध भाजपा के जिला उपाध्यक्ष डाॅ जगदीश सिंह पटेल एवं ब्लाक प्रमुख गजेंद्र प्रताप सिंह ने मां विंध्यवासिनी का चित्र एवं अंगवस्त्रम भेंटकर संयुक्त रुप से श्री शर्मा का जोरदार स्वागत किया।
इस अवसर पर उनके समक्ष किसानों एवं प्रबुद्ध नागरिको ने समस्याओं को रखा। जिला उपाध्यक्ष जगदीश सिंह पटेल ने कहा कि मड़िहान एक पिछड़ा क्षेत्र है जिसके कारण यहां पर बेरोजगारी है इस बेरोजगारी को दूर करने के लिए मड़िहान क्षेत्र में फैक्ट्रियों का होना नितांत आवश्यक है, जिसके लिए जमीन उपलब्ध कराया जा सकता है। सुजीत केसरी ने धान खरीद की विभिन्न समस्याओं से रूबरू कराया, तो वही कमला प्रसाद सिंह ने धनसीरिया में धान क्रय केंद्र ना खुलने की बात कही। इस अवसर पर एस एन सिंह, दिनेश वर्मा, ब्रह्मविद्या, प्रकाशानंद, जय प्रकाश सिंह, डॉ राकेश सिंह, दिनेश गुप्ता, मंगल सिंह आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रवीण कुमार पांडे एवं संचालन राजेश सिंह ने किया।