ज्ञान-विज्ञान

रीजनल यंग इन्नोवटर्स एवम इन्नोवटर्स चैलेंज 2021 प्रतियोगिता में मिर्जापुर के चार बाल इन्नोवटर्स चयनित

मिर्जापुर। 

एन सी एस टी सी नेटवर्क नाइ दिल्ली और साइंस सेंटर (ग्वालियर) मध्यप्रदेश के द्वारा आयोजित यंग इन्नोवटर्स और इन्नोवटर्स चैलेंज 2021 प्रतियोगिता में प्रतिभगिता हेतु जनपद मिर्ज़ापुर के चार बाल नवप्रवर्तक चयनित हुए हैं।

चयनित बाल नवप्रवर्तकों में आर्यन प्रसाद कलाम इनोवेशन लैब अहरौरा, आर्यन प्रसाद कलाम इनोवेशन लैब अहरौरा, ओनम सिंह गुरु नानक इंटर कॉलेज मिर्ज़ापुर, समसुद्दीन बसंत विद्यालय इंटर कॉलेज मिर्ज़ापुर  का चयन किया गया है।

इसका आयोजन 13 एवम 14 दिसम्बर को सैम ग्लोबल यूनिवर्सिटी कोलुआ ग्राम आदमपुर छावनी भोपाल मध्य प्रदेश को आयोजित किया जाएगा।जिसका उदघाटन मध्यप्रदेश के राज्यपाल द्वारा किया जाएगा।

इस प्रतियोगिता में छः प्रदेशो के नावप्रवरतको से उनके इनोवेशन कीप्रविष्टि माँगी गयी।जिसमे से उत्तर प्रदेश के 15 नावप्रवरतको को चुना गया,जिसमे मिर्ज़ापुर के चार नवप्रवर्तक अपने नावप्रवर्तनो को प्रदर्शित करेगे।

इस चयन के लिए विज्ञान एवम प्रौद्योगिकी परिषद उत्तरप्रदेश के इनोवेशन अफसर संदीप द्विवेदी, डॉक्टर जे पी रॉय, डॉक्टर एस के गोयल, सुशील  कुमार पांडेय ने बधाई दी एवम उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!