विधानसभा चुनाव 2022

बूथ प्रबंधन के दम पर फिर यूपी फतह करेगी भाजपा: धर्मपाल

0 झारखंड प्रदेश महामंत्री संगठन ने की बैठक
मिर्जापुर। 
बुधवार को भाजपा मुख्यालय मीरजापुर में झारखंड प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल ने जिला चुनाव संचालन समिति, विधानसभा प्रभारी और विधानसभा विस्तारकों के साथ बैठक की और जनपद के पाचों विधानसभाओं, 24  मंडलों, 374 शक्ति केंद्रों और 2268 बूथों के संगठन संरचना के संदर्भ में विचार विमर्श किया तथा आगामी कार्यक्रमों पर विस्तृत चर्चा की।
       आसन्न चुनाव के मद्देनजर चुनावी तैयारियों का बूथ से लेकर जिले तक की सभी सांगठनिक इकाइयों के यथास्थिति पर संबंधित दायित्वधारी पदाधिकारियों से वार्ता करते हुए देश के काल परिस्थिति पर चर्चा करते हुए आगामी सरकार बनाने का उपस्थित कार्यकर्ताओं को टिप्स दिये और कहा कि आगामी चुनाव में हमारा नारा है “हमारा बूथ-सबसे मजबूत” के आधार पर अपने बूथ प्रबंधन के भरोसे भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश में पुनः सरकार बनाएगी।
      बैठक में आगामी यात्रा, सदस्यता व मतदाता पुनरीक्षण आदि विषयों के गतिविधियों पर भी विमश किया गया। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष बृजभूषण सिंह व संचालन महामंत्री हरिशंकर सिंह पटेल ने किया।
     कार्यक्रम में मुख्य रूप से क्षेत्रीय महामंत्री संतोष पटेल, क्षेत्रीय विस्तारक प्रमुख नागेश्वर नाथ पांडे, महामंत्री रवि शंकर पांडे, संतोष गोयल, दिनेश वर्मा, विधानसभा प्रभारी सत्य प्रकाश श्रीवास्तव, श्रीनिवास चतुर्वेदी, विस्तारक अखिलेश सिंह, पवन बघेल, अंबुज सहाय, दुर्गेश गिरि के अतिरिक्त आशु कान्त चुनाहे, दिनेश प्रताप सिंह, प्रमोद कुमार सिंह, राजेश सिंह हिंद, हेमंत त्रिपाठी, चंद्रांशु गोयल, प्रणेश प्रताप सिंह, गौरव ऊमर, प्रेमशिला सिंह, शिव कुमार राय आदि उपस्थित रहे। उक्त जानकारी जिला सह मीडिया प्रभारी प्रणेश प्रताप सिंह ने दिया।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!