० ग्रामीणों के सहयोग से स्थानीय स्तर पर करवाया जा रहा है उपचार
मिर्जापुर।
हलिया थाना क्षेत्र के हलिया ड्रमंडगंज मार्ग स्थित गलरा गांव के गड़बड़ा मोड़ के पास बुधवार रात देर रात पेयजल पाइप लाइन परियोजना के लिए पाइप बिछाने के लिए सड़क किनारे गढ्ढा खोद रहे जेसीबी मशीन से अनियंत्रित होकर कार टकरा गई।
इस घटना में कार सवार क्षेत्र के बेलाही ग्राम पंचायत की प्रधान शर्मिला देवी के पति समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और कार का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।
थाना क्षेत्र के बेलाही ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान पति कमलेश 35 लालगंज थाना क्षेत्र के रजई गांव निवासी लालजी पटेल मतवार गांव निवासी अजय सिंह 27 की कार से ड्रमंडगंज किसी काम से जा रहे थे।
बताया जाता है कि वे जैसे ही हलिया ड्रमंडगंज मार्ग स्थित गलरा गांव के गड़बड़ा मोड़ के पास पहुंचे थे कि पेयजल परियोजना के लिए सड़क किनारे गढ्ढा खोद रही जेसीबी मशीन से अनियंत्रित होकर टकरा गए। इस घटना मे कार चालक अजय सिंह के सिर में गंभीर चोटें आई है।
ग्रामीणों की सूचना पर घटना स्थल पर पहुंचे उपनिरीक्षक सुभाषचन्द्र यादव ने तीनों घायलों को उपचार हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हलिया भिजवाया और घटना की जांच पड़ताल में जुट गए हैं। मौके पर पहुंचे एसआई ने बताया कि तीनों घायलों को उपचार हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हलिया भिजवाया गया है। जेसीबी चालक से घटना के संबंध में पूछताछ की जा रही है।