मिर्जापुर।
जहां स्वाधीनता के 75 वां वर्ष पर अमृत महोत्सव समिति मीरजापुर प्रत्येक गांव प्रत्येक मोहल्ले में जाकर तिरंगा यात्रा तथा राष्ट्र को स्वतंत्र कराने के लिए जिन राष्ट्र नायकों ने अपने जीवन का समर्पण कर दिया है। उनके जीवन का जयगान करने के लिए अमृत महोत्सव मना रहा है।
वहीं सीडीएस विपिन रावत एवं उनकी धर्मपत्नी एवम अन्य सशस्त्र सैन्य बल के निधन पर इस दुखद घटना में 1 दिन का अपना समस्त कार्यक्रम स्थगित कर के शहीद उद्यान पार्क में अमृत महोत्सव समिति मीरजापुर के द्वारा भावपूर्ण श्रद्धांजलि सभा रखी गई।
इस दौरान भारी संख्या में लोगों ने दीप जलाकर एवं पुष्पार्पित करके हेलीकाप्टर दुर्घटना में मृत सीडीएस दंपत्ति एवं अन्य के प्रति श्रद्धांजलि दी।
इस दौरान मुख्य रूप से नगर प्रचारक पवन जी, सहसंयोजिका नीलम यादव जी, कौशल श्रीवास्तव जी, विवेक बरनवाल जी, धिरज केसरवानी जी, रिचू जी प्रसून जी, श्याम जी, अतुल जी, पवन उमर जी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।