स्वास्थ्य

एपेक्स ट्रस्ट डाइग्नोस्टिक मे ओपेन एमआरआई का हुआ शुभारंभ, पेसमेकर या रॉड लगे मरीज भी करा सकेंगे स्कैन

मिर्जापुर। 
एपेक्स ट्रस्ट डाइग्नोस्टिक एंड हॉस्पिटल चुनार मे आज विंध्य मण्डल की पहली ओपेन एमआरआई का उदघाटन मुख्य अतिथि निदेशक स्वास्थ्य सेवाएँ विंध्य मण्डल डॉ सुबोध सिन्हा आईएमए के पूर्व अध्यक्ष डॉ सीपी सिंह, अध्यक्ष डॉ एके गर्ग, सचिव डॉ एसएन पाठक द्वारा एपेक्स के चेयरमैन डॉ एसके सिंह, निदेशक डॉ स्वरूप पटेल, डॉ अंकिता पटेल, डीन प्रो सुनील मिस्त्री की उपस्थिति मे फीता काट कर किया गया।
इस अवसर पर विंध्य क्षेत्र के चिकित्सकों हेतु एपेक्स के रेडियोलोजिस्ट डॉ सुनील दुबे ने एपेक्स ट्रस्ट डाइग्नोस्टिक मे उपलब्ध सुविधाओं अल्ट्रासाउंड, डिजिटल एक्सरे, औटोमेटेड पैथोलोजी सहित नवीन ओपेन एमआरआई की विशेषताओं के बारे मे बताया कि यह चारों तरफ से खुली होने के कारण मरीज के लिए अत्यंत आरामदायक है एवं मेटल कोंपिटेबल होने के कारण जिन मरीजों के पेसमेकर या रॉड लगी हो उनका भी स्कैन संभव है।
सत्र मे एपेक्स हॉस्पिटल चुनार मे परामर्श हेतु आने वाले सुपरस्पेशियल्टी विशेषज्ञों डाइबेटोलोजिस्ट डॉ अलंकार तिवारी, गुर्दा रोग विशेषज्ञ नेफ़्रोलोजिस्ट डॉ संदीप देशमुख, कार्डियोलोजिस्ट डॉ उत्पल, कैंसर विशेषज्ञ डॉ अंकिता पटेल, डॉ नेहा गुप्ता एवं और्थो सर्जन डॉ एसके सिंह ने अपना प्रस्तुतीकरण करते हुए बताया कि अब विंध्य वासियों को एमआरआई जैसी सुविधा के लिए अन्य बड़े जिलों में नहीं जाना होगा एवं उन्होंने अतिथियों को मोमेंटो भेंट किया।
कार्यक्रम समापन के दौरान अतिथियों द्वारा नववर्ष 2022 के कलेंडर का विमोचन किया गया। साइंटिफिक सत्र का संचालन एपेक्स के एक्सेक्यूटिव ऑफिसर संजीव सिंह द्वारा किया गया। शैक्षिक सत्र मे एपेक्स के चिकित्सकों एवं प्रचार्यों सहित एपेक्स के महाप्रबंधक पंकज सिंह, प्रबन्धक नवीन, हिमांशु आदि उपस्थित रहे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!