० दो सौ मीटर लंबे तिरंगा यात्रा में शामिल रहे दो हजार छात्र छात्राएं एवं संघ-भाजपा के लोग
मिर्ज़ापुर।
विकास खण्ड पहाड़ी के पड़री बाजार स्थित श्री ज्ञानानन्द इंटर कालेज के प्रांगण से शनिवार दोपहर भारत माता का विधि विधान पूजन कर स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूर्ण होने पर क्रांतिकारियों एवं देश के लिए शहीद लोगो को यादकर अमृत महोत्सव तिरंगा यात्रा निकाली गई।
तिरंगा यात्रा में ज्ञानानंद इंटर कालेज ,हाईटेक पब्लिक स्कूल,के छात्र छात्राओं एवं संघ व भाजपा के लोगो द्वारा दो सौ मीटर लंबा तिरंगा झंडा यात्रा निकाला गया।तिरंगा यात्रा पडरी बाजार, पुतरिहा व दाढ़ीराम रोड होते हुए ज्ञानानंद कालेज परिसर में विधि विधान के साथ संपन्न हुआ।
विद्यालय के प्रधानाचार्य विद्याभूषण दुबे, ब्लॉक प्रमुख इन्द्र बहादुर पांडेय, हाईटेक पब्लिक स्कूल के प्रबंधक शिवलाल अग्रहरी, सोहन लाल श्रीमाली एवं विद्यालयो के लगभग दो हजार छात्र छात्राओं द्वारा 200 सौ मीटर लंबा तिरंगा झंडा की झांकी के साथ तिरंगा ध्वज लेते हुए भारत माता की जय, बंदे मातरम आदि नारे के जयघोष से पड़री बाजार गुजायेमान रहा।
तिरंगा यात्रा में संघ के कार्यकर्ता व पदाधिकारी एवं भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ताओ के साथ साथ अधिक तादात में ग्रामीण सामील रहे। इस मौके पर जान्हवी तिवारी, राहुल अग्रहरी, शिवहरि अग्रहरी, मुकेश अग्रहरी, अमित ओझा, विकास श्रीवास्तव, राजेश कुमार सोनकर, अजय, नीरज, संजय मौर्या, अनिल सिंह आदि हजारो की संख्या में लोग सामील रहे। सुरक्षा के दृष्टि से पड़री थानाध्यक्ष माधव सिंह अपने दल बल के साथ मौजूद रहे।