चुनार।
गंगेश्वर नाथ स्थित गुरूद्वारा गुरु सिंह सभा द्वारा गुरूनानक देव का 552 वां प्रकाश उत्सव रविवार को धूमधाम से मनाया गया। सुबह गुरूद्वारे में सबद कीर्तन के उपरांत प्रसाद का वितरण हुआ।गुरूबाग वाराणसी के आये रागी जत्था के सबद कीर्तन को सुनकर श्रद्धालु निहाल हुए।
इस दौरान आयोजित लंगर में क्षेत्रीय विधायक अनुराग सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु एवं समाज के लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।शाम को गुरूनानक देव की शोभा यात्रा टेकौर तिराहे से निकली जो भरपुर, कोतवाली मार्ग, सर्राफा बाजार, चौक बाजार, गोला बाजार होते हुए पुनः गुरूद्वारे पहुंचकर समाप्त हुआ।
शोभायात्रा के आगे आगे पंच प्यारे नंगी तलवार को लेकर चल रहे थे। इस दौरान समुदाय के लोग तरह तरह का करतब दिखा रहे थे जिसकी लोगों में प्रशंसा रही।
सबद कीर्तन, लंगर व शोभायात्रा में विधायक, बचाऊ लाल सेठ, चन्द्रहास गुप्ता, नंदलाल केशरी जगदीश गुप्ता सहित कमेटी के सरदार चत्तरपाल सिंह, दलजीत सिंह, दविन्दर सिंह, कुलदीप सिंह, हरजीत सिंह, महेन्द्र सिंह, गुरप्रीत सिंह, गरमीत सिंह जगजीत सिंह, रणवीर सिंह, सतिन्दर पाल सिंह आदि प्रमुख मौजूद रहे ।