0 डीएम को सौंपा चार सूत्रीय माॅग पत्र
गरीबों, असहायों को हो कम्बल वितरणः देवी प्रसाद चौधरी
मिर्जापुर।
बढ़ती ठंड और शीतलहर में गरीबों, असहायों व दलितों के कम्बल वितरण व अलाव जलाने एवं जनपद में हो रही हत्याओं पर अंकुश लगाने के अलावा खरीदे गये धान का भुगतान आदि को लेकर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी के नेतृत्व में सोमवार को कलेक्ट्रेट में धरना व प्रदर्शन कर चार सूत्रीय माॅग जिलाधिकारी को सौंपा। इस अवसर पर सपा कार्यालय लोहियाट्रस्ट से कार्यकर्ता पैदल मार्च कर कलेक्ट्रेट पहुॅचे और सरकार के खिलाफ नारे लगाये।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी ने कहा कि भाजपा सरकार में जनपद में अलाव जलाने की व्यवस्था नहीं की गई है गरीब व असहाय लोग ठंड से कांप रहे है। ग्रामीण अंचलों में गरीबों व असहायों के बीच कम्बल वितरण भाजपा सरकार नहीं करा रही है।
उन्होने कहा कि जनपद में आये दिन हत्याएं हो रही है प्रशासन लगाम लगाने में नाकाम रहा है। किसानों के खरीदे गये धान का मूल्य नहीं मिल पा रहा है। उनहोने लगे हाथ भाजपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा आने वाले विधानसभा चुनाव में जनता इनको सबक सीखा कर ही छोड़ेगी और प्रदेश में अखिलेश यादव के नेतृत्व में दोबारा सरकार बनेगी।
धरना प्रदर्शन में रामगोपाल बिन्द, रामजी यादव, राकेश यादव, अरशद अली, दीपक दूबे, नागेन्द्र तिवारी, चन्दन यादव, रमेश गौड़, सलीम बादशाह, विनोद चौधरी रियाज अहमद, अनीस खां, विनोद यादव, इलियास खां, गौरव यादव, दुर्गा सिंह, उपेन्द्र तिवारी, अयूब अली, आशुतोष मिश्रा, पीयूष कसेरा, विजयशंकर प्रजापति, लल्लू दूबे, दरोगा यादव, पतालू यादव, धर्मेन्द्र मौर्या, रामनरेश यादव, अभय सिंह, शिवकुमार यादव, जीतू सिंह आदि मौजूद रहे।