मिर्जापुर।
अपर पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा सोमवार को पुलिस लाइन स्थित मनोरंजन कक्ष में जनपद के व्यापारी बन्धुओं के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं को सुना गया तथा सुरक्षा व सहयोग का भरोसा दिया गया। उनकी सुरक्षा के साथ ही उनके व्यापार में आनी वाली सुरक्षा संबंधी समस्याओं को प्रत्येक व्यापारी बन्धु से पूछ कर जानकारी की गयी।
साथ ही समस्याओं को दूर करनें के लिए पुलिस के माध्यम सें हर संभव प्रयास करनें की बात कही गयी और उनसे ये भी कहा सुरक्षा के दृष्टिकोण से अपने अपने प्रतिष्ठानों/दुकानों में सीसीटीवी कैमरा अवश्य लगाये। किसी प्रकार के अपराधी या व्यक्ति द्वारा धमकी आदि दी जाती है तो तत्काल स्थानीय पुलिस को सूचित करें।
उक्त बैठक में क्षेत्राधिकारी नगर सहित व्यापार मण्डलो के पदाधिकारीगण, जनपद के व्यापारी बन्धु, बैक मित्र व अन्य सम्मानित पदाधिकारी मौजूद रहे।