मा तुझे सलाम

अमृत महोत्सव: 16 दिसंबर को सामूहिक वंदे मातरम गान में इकट्ठा होंगे हजारों राष्ट्रभक्त

0 स्वतंत्रता से स्वाधीनता की 75 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में 19 नवंबर से जिले में आयोजित हो रहे विविध कार्यक्रम

0 भारतवासियों को अपने राष्ट्रनायकों से परिचित कराने कर रही प्रयास

मिर्जापुर। 

स्वतंत्रता से स्वाधीनता की 75 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में दिनांक 19 नवंबर 2021 रानी लक्ष्मीबाई की जयंती दिवस पर उद्घाटन समारोह कर पूरे जनपद में अमृत महोत्सव का आयोजन किया जा रहा हैं जिसके तहत पूरे जनपद में भव्य तिरंगा यात्रा निकाला गया जिसमें मोटरसाइकिल तिरंगा यात्रा तथा पैदल यात्रा निकाली गई थी।

इसके साथ ही वार्ड व बस्तियों में भारत माता पूजन का कार्यक्रम चल रहा है जिसमें समाज के लोगों का बढ़-चढ़कर भाग लिया जा रहा है
यह सभी कार्यक्रम अमृत महोत्सव समिति मीरजापुर के तत्वावधान में जनपद के सभी मंडलों एवं बस्तीयों में चल रहा है।

अमृत महोत्सव कार्यक्रम के इसी क्रम में दिनांक 16 दिसंबर 2021 को दोपहर 2:00 बजे राजकीय इंटर कॉलेज महुअरिया मीरजापुर पर सामूहिक वंदेमातरम् गान का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें जनपद के सभी नागरिकों से अनुरोध है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर इस कार्यक्रम को सफल बनाएं। इस सारे कार्यक्रमों का उद्देश्य आज की पीढ़ी को अपने राष्ट्रनायकों से परिचित कराना जिन्होंने देश के लिए सर्वस्व अर्पित किया हैं।

आज पूरा भारत वर्ष राष्ट्रवाद की तरफ बढ़ रहा है और यह हम सभी का दायित्व है की स्वाधीनता के 75वीं वर्षगांठ पर सामूहिक वंदे मातरम गान में उपस्थित होकर राष्ट्र नायकों को नमन कर एक सामूहिक संदेश दिया जाए।

प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से अमृत महोत्सव समिति के संयोजक माता सहाय जी मिश्र, जिला सहसंयोजक धर्मराज जी,मिर्जापुर के नगर संयोजक डॉ.भूपेंद्र सिंह, सहसंयोजक कृष्ण कुमार जी अमृत महोत्सव बसई बस्ती के सदस्य ई० विवेक बरनवाल आदि देशभक्त उपस्थित रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!