अदलहाट(मीरजापुर)।
क्षेत्र के भुईली खास स्थित एक डिग्री कालेज में निः शुल्क टैबलेट, स्मार्ट फोन वितरण योजना में फार्म के नाम पर छात्रों से धन वसूली करने की शिकायत के बाद जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने जांच का आदेश दिया है।
विद्यालय के बीए तृतीय वर्ष के छात्र शिवान्शु पाण्डेय ने आरोप लगाया था कि उक्त महाविद्यालय के प्रबन्धक व प्राचार्य द्वारा प्रदेश सरकार द्वारा विद्यार्थियों को निः शुल्क टैबलेट, स्मार्टफोन वितरण योजना का फार्म भरवाने के नाम पर प्रत्येक छात्र से एक सौ रुपया वसूला जा रहा है।
जब इसका विरोध किया गया, तो प्राचार्य ने कहा कि आफिस में कई खर्च है, नहीं लेंगे तो कहां से देगें। छात्र शिवान्शु पाण्डेय ने जिलाधिकारी से जनता मुलाकात में प्रार्थना पत्र दिया, जिस पर डीएम ने जिला विद्यालय निरीक्षक मीरजापुर को जांच का आदेश दिया है। अब देखना यह है कि होता क्या है?