० बोले- जून में पिता को मारा था, अब बेटे को भी मार दिया
० भाई ने लगाया हत्या का आरोप
मिर्जापुर।
मिर्जापुर में देहात कोतवाली क्षेत्र के बरकछा में दो मोटर साइकिल की भिड़ंत में विजय पाल नामक युवक की मौत हो गई। विजय पाल कोतवाली क्षेत्र के कैलाशपुरी कॉलोनी का निवासी है।
विजय के पिता मूलचंद की इसी साल एक जून को सिविल लाइन तिराहे पर बाइक सवारों ने गोली मारकर हत्या की थी। जिसका अभी तक खुलासा करने में पुलिस नाकाम रही है। परिवार के लोग विजय की मौत को भी हत्या बता रहे हैं।
विजय की हुई है हत्या
परिवार का आरोप है कि पिता की हत्या में संदिग्ध लोगों के नाम देने के बाद भी उन्हें बुलाकर थाना से वापस भेजकर महज खानापूर्ति की जा रही है। सोमवार को उन लोगों को थाना पर बुलाया गया। मंगलवार को पाही पर जाते समय विजय की हत्या की गई है।
आरोपी मोबाइल साथ में ले गए
परिवार ने बताया कि विजय पाल चार अन्य लोगों के साथ अहरौरा स्थित अपने खेत पर जाने के लिए निकला था। एक बाइक पर दो लोग सवार थे, जबकि विजय की बाइक पर तीन लोग थे। बरकछा बाजार से आगे बढ़ने पर चढ़ाई के पहले ही सामने से आ रहे दूसरे बाइक सवार ने उसको धक्का मार दिया। इसके बाद सड़क पर गिरे मोबाइल को लेकर आराम से बाइक स्टार्ट कर निकल गया।
साथी लेकर पहुंचा अस्पताल
विजय के साथ में बैठा राजा बिंद उसे लेकर अस्पताल पहुंचा। जहां चिकित्सकों ने विजय को मृत घोषित कर दिया। जानकारी मिलने पर क्षेत्राधिकारी प्रभात राय अस्पताल पहुंचे। उन्होंने शव को कब्जे में लकर कानूनी कार्रवाई की है।
पिता करते थे ठेकेदारी
पड़री थाना क्षेत्र के पहिती लहौरा गांव के मूल निवासी और विजय के पिता मूलचंद पाल शहर कोतवाली क्षेत्र के घूरहूपट्टी स्थित कैलाशपुरी कॉलोनी में मकान बनवाकर रहते थे। सिविल लाइन में एक जून को रात करीब 9 बजे बाइक सवार नें उनकी गोली मारकर हत्या कर दी थी। मूलचंद सिंचाई विभाग में चालक थे। वो पत्नी के नाम पर ठेकेदारी भी करते थे।
सीओ ने बताया सड़क हादसा
परिजनों का कहना है कि नामजद शिकायत की गई है। इसके बाद भी पुलिस ने अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया है। अस्पताल में पहुंचे सीओ सिटी प्रभात राय ने इसे सड़क हादसा बताया। जबकि मृतक के भाई संजय पाल इसे साजिश के तहत हत्या बता रहे हैं।