मिर्जापुर

दुलही तारा के पास सड़क पार करते समय विधायक घायल

 

लहंगपुर (मीरजापुर)।

लालगंज थाना के दुबार पुलिस चौकी अंतर्गत लालगंज दुबार रोड पर स्थित दुलही तारा के पास सड़क पार करते समय राजेन्द्र उर्फ विधायक (46) व बाइक सवार रघुबर (40) घायल हो गए। पुलिस मौके पर पहुंच कर दोनो घायलों को अस्पताल भेजवाया।

लालगंज थाने के दुबार कला चौकी अंतर्गत दुलही तारा के पास राजेन्द्र उर्फ विधायक सड़क पास कर रहे थे। उसी समय बाइक से सड़क पर जा रहे रघुबीर पुत्र हूबलाल निवासी नई बाजार बाइक समेत राजेन्द्र से भीड़ कर गिर गए। जिसमें दोनो व्यक्ति घायल हो गए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे दुबार कला चौकी प्रभारी ने दोनो घायलों को अस्पताल पर भिजवा दिया।

संघ एवं भाजपा के कार्यकर्ताओं ने मनाया आजादी का अमृत महोत्सव।

राजगढ़।
क्षेत्र में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ व भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा आजादी का 75 वां अमृत महोत्सव तिरंगा यात्रा निकाल कर मनाया गया। इस दौरान संघ व भाजपा कार्यकर्ताओं ने तिरंगा झंडा लेकर सैकड़ों की संख्या में भारत माता की जय का उदघोष करते हुए तथा वन्दे मातरम का गान करते हुए किसान इण्टर कालेज से ददरा बाजार तक मोटर साइकिल यात्रा निकाला।इस दौरान देश की आजादी के लिए शहीद होने वाले क्रांतिकारियों को याद किया गया।काशी प्रांत के राजगढ़ खण्ड में आयोजित स्वाधीनता का 75वां वर्ष अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है।तिरंगा यात्रा के दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष राजगढ़ प्रवीण पांडेय,परमेश्वर मौर्य,धीरेंद्र सिंह,कृपा शंकर,सहेंद्र मौर्य,सुजीत केशरी,दिनेश वर्मा सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

तीन युवकों के खिलाफ छेड़खानी, जान से मारने की धमकी तथा एससीएसटी एक्ट का मुकदमा

जिगना।

थाना क्षेत्र के खैरा गांव निवासी तीन युवकों के खिलाफ छेड़खानी जान से मारने की धमकी तथा एससीएसटी एक्ट के तहत गुरुवार को मामला दर्ज किया गया। पुलिस क्षेत्राधिकारी लालगंज उमाशंकर सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। भदोही जिले के कोइरौना थाना क्षेत्र की एक दलित महिला परिवार के साथ बीते तीन सालों से खैरा गांव मे रहती थी।

एक माह पूर्व उसने मंटू सिंह राजेश श्रीवास्तव व सुग्रीव विश्वकर्मा के खिलाफ उत्पीड़न गाली गलौज तथा जान से मारने की धमकी की स्थानीय थाने मे शिकायत की थी। किंतु थाने पर उसकी गुहार नहीं सुनी गई। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर अंततः मामला दर्ज कर लिया गया। थानाध्यक्ष विजय कुमार सरोज ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना पुलिस क्षेत्राधिकारी को सौंप दी गई है।

विद्यालय जाते समय भौरों के हमले में पांच छात्राये घायल

पटेहरा।
मड़िहान थाना क्षेत्र के ग्रामसभा रजौहा स्थित विद्यालय पढ़ने जाते समय भौरों के हमले में पांच छात्राओ की तबियत बिगड़ी।
गांव निवासी नंदनी, साक्षी, काजल, किरन, ज्योति, पूर्व माध्यमिक विद्यालय रजौहा में कक्षा 8 की छात्राएं है गुरुवार की सुबह 9 बजे के करीब पढ़ने जाते समय स्कूल के महज 300 मीटर पहले ही अचानक मधुमक्खी के भौरों ने हमला कर दिया,वहा मौजूद ग्रामीणों की मदद से उनको किसी तरह से बिगडे हुए भौरों से बचाया गया।

सभी पाचो बच्चियों को इलाज हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पटेहरा लेकर पहुचे जहा इलाज के बाद हालत में सुधार होने पर उनको घर के लिए छोड़ दिया गया।
ग्रामीणों ने बताया कि सड़क किनारे यूके लिप्ट्स में भौरों ने अपना छत्ता बनाया हुआ है किसी पक्षी ने उनके छत्ते में चोंच मार दिया होगा जिससे वे राहगीरों पर अपना गुस्सा निकाल रही थी।

लालगंज(मीरजापुर)।

स्थानीय थाना क्षेत्र के दुबार कला चौकी अंतर्गत दुल्हीतारा के पास बाइक सवार राहगीर से टक्कर होने पर दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए सूचना पर पहुंचे चौकी इंचार्ज राकेश सिंह घायलों को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज भेजा गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नई बाजार दुबार कला निवासी रघुवीर पुत्र हुबलाल लालगंज बाजार से दुबार की तरफ जा रहे थे कि जैसे ही दुबार कला के दुल्हीं तारा के पास पहुंचे कीसामने से सड़क क्रास करते हुए राजेंद्र उर्फ विधायक से टक्कर हो गई जिससे बाइक सवार एवं रोड पार करते राजेंद्र उर्फ विधायक गंभीर रूप से घायल हो गए सूचना पर पहुंचे चौकी प्रभारी राकेश सिंह दोनों घायलों को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज भेजा गया चिकित्सक द्वारा इलाज किया जा रहा है स्थिति सामान्य है।

पैसा मांगने पर मछली व्यवसाई की ग्राहको ने की पिटाई।
राजगढ़।

मड़िहान थाना क्षेत्र के इमिलिया 84 गांव के मछली व्यापारी से उधार लिए गए मछली का पैसा मांगने पर खरीददारो ने उसकी पिटाई कर दी। घायल व्यवसाई ने मड़िहान पुलिस को तहरीर देकर करवाई की मांग की हैं
इमलिया 84 गांव के मछली व्यवसाई ने पड़ोस के गांव के कुछ लोगों को ₹32 हजार की मछली उधार दिए थे।

गुरुवार को उधार मछली लेने वाला व्यक्ति उधार चुकाने के लिए फोन कर मछली व्यवसायियों को अपने घर बुलाया।जब मछली व्यवसाई उधार पैसा लेने उसके घर पहुंचे। तो उधार मछली लेने वालों ने मछली व्यवसाई आदेश कुमार 30 वर्ष व मनोज तिवारी 28 वर्ष निवासी इमलिया 84 की लाठी डंडे से पिटाई कर दिया। जिससे दोनों घायल हो गए और किसी तरह वहा से भाग कर अपनी जान बचाई।

पीड़ित ने मड़िहान पुलिस को तहरीर देकर पैसा दिलाने व मारपीट करने वालों पर कार्रवाई करने की मांग की।घटना की जानकारी होंते ही राजगढ़ पुलिस मौके पर पहुंच कर दोनो पक्षो को शुक्रवार को पुलिस चौकी पर बुलाया है।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!