मा तुझे सलाम

शहीद सैनिकों को कैंडिल जलाकर दी श्रद्धांजलि

अदलहाट (मीरजापुर)।
क्षेत्र के विद्या संस्कार पब्लिक स्कूल कौड़िया कला में गुरुवार को छात्र छात्राओं ने भारतीय सेना की 50वां वीरता दिवस पर देश के लिए शहीद हुए भारतीय सैनिकों को  कैंडिल जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की।
छात्रों ने अपने वीर शहीदों को उनकी कुर्बानी पर फख्र करते हुए उन्हें याद किया। इस अवसर पर चेयरमैंन डॉ. नागेन्द्र प्रसाद द्विवेदी ने कहा कि 16 दिसंबर 1971 विश्व के सामरिक इतिहास में भारतीय सेना की वीरता के लिए स्वर्णाक्षरों में अंकित है।
पूर्वी पाकिस्तान की जनता को अत्याचारों से निजात दिलाने के लिए शुरू हुए युद्ध में भारतीय सेना ने पाकिस्तान के 93 हजार सैनिकों को अपने सामने घुटने टेकने पर मजबूर किया था। कहा कि भारतीय सेना इस जांबाजी से विश्व में भारत की सामरिक ताकत बढ़ी।
उन्होंने कहा कि शर्मनाक हार झेलने के बावजूद पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। अगर पाकिस्तान की नापाक हरकतें जारी रहीं तो वह दिन दूर नहीं जब एशिया में एक नए राष्ट्र का उदय होगा।
इस अवसर पर डायरेक्टर सौम्या द्विवेदी, प्रधानाचार्य शैल तिवारी, महिमा जैसवाल, सरिता गुप्ता, अंकित श्रीवास्तव तथा अन्य लोग रहे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!