मा तुझे सलाम

सशक्त, अखंड और वैभव संपन्न राष्ट्र बन संपूर्ण मानवता की आस्था का केंद्र बने भारत: डाॅ जगदीश सिंह पटेल

० देशभक्ति से ओतप्रोत रहा अमृत महोत्सव के तहत सामूहिक वंदे मातरम गान कार्यक्रम 
मिर्जापुर। 
स्वाधीनता के 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर चल रहे विविध कार्यक्रमों की श्रृंखला के क्रम में अमृत महोत्सव वर्ष का आयोजन अमृत महोत्सव समिति मड़िहान के तत्वावधान में जेएसजीएस पब्लिक स्कूल तिसुही मड़िहान के प्रांगण में शनिवार को देशभक्ति से ओतप्रोत रहा।
    कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ विंध्याचल विभाग के विभाग प्रचारक संतोष जी भाई, विशिष्ट अतिथि राजगढ़ ब्लाक के प्रमुख गजेंद्र प्रताप सिंह एवं अति विशिष्ट अतिथि विंध्य भूषण एवं द्वित्तीय मालवीय ख्यातिलब्ध डॉ० जगदीश सिंह पटेल ने भारत माता का पूजन एवं दीप प्रज्वलन करके संयुक्त रुप से किया। विशिष्ट एवं अतिविशिष्ट अतिथि ने मुख्य अतिथि को पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया।
  इस अवसर पर देशभक्ति पर आधारित विविध लोक गीत, लोक नृत्य एवं अन्य विचारों की प्रस्तुति भी हुई।  मुख्य अतिथि विभाग प्रचारक संतोष जी भाई ने अपने बौद्धिक विचारों से देश की वर्तमान उपलब्धियों पर चर्चा करते हुए भारत के अतीत वर्तमान एवं भविष्य परिकल्पना ओं को साकार करने के उपायों पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए छात्र छात्राओं ने उनको एवं जनमानस को प्रेरित किया। कहाकि हमें अतीत की उन गलतियों से सीखना होगा जिन्होंने परतंत्रता को आमंत्रित किया और उन घटनाओं से प्रेरणा लेनी होगी जिन्होंने स्व को जगाए रखा।
     अति विशिष्ट अतिथि डॉक्टर जगदीश सिंह पटेल ने कहा कि अमृत महोत्सव का मुख्य उद्देश्य पूरे भारतवर्ष में राष्ट्रभक्ति का ऐसा वातावरण तैयार करना रहा कि भारत एक सशक्त राष्ट्र, अखंड राष्ट्र और वैभव संपन्न राष्ट्र बनकर संपूर्ण मानवता की आस्था का केंद्र बने।
  कार्यक्रम का समापन वंदे मातरम समूह गान के द्वारा किया गया।  इस अवसर पर जिला संपर्क प्रमुख कवि जी, खंड प्रचारक मड़िहान रितेश जी, जिला पर्यावरण प्रमुख श्याम लाल जी सहित तमाम गणमान्य एवं क्षेत्रीय नागरिक राष्ट्रभक्त मौजूद रहे। संचालन विद्यालय के प्रधानाचार्य राम मिलन यादव ने किया।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!