मिर्जापुर

मंत्री परिवहन एवं राजमार्ग, सीएम व डिप्टी सीएम के आगमन/भम्रण के दृष्टिगत अधिकारियों ने की ब्रीफिंग, आवश्यक दिशा निर्देश दिये

मिर्जापुर।‌

मंत्री परिवहन एवं राजमार्ग भारत सरकार, मुख्यमंत्री उ0प्र0 व उप मुख्यमंत्री उ0प्र0 के जनपद मीरजापुर में दिनांक 20.12.2021 को प्रस्तावित आगमन/भम्रण कार्यक्रम के दृष्टिगत आज दिनांक 19.12.2021 को जिलाधिकारी मीरजापुर व पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा लालगंज तहसील क्षेत्र के अतरैला राजा में सुरक्षा व्यवस्था ड्यूटी में लगे पुलिस व पीएसी फोर्स के अधिकारी एवं कर्मचारीगण की ब्रीफिंग की गयी ।

ब्रीफिंग कार्यक्रम के दौरान जनपद एवं गैर जनपद से ड्यूटी हेतु आये पुलिस बल के अधिकारी एवं कर्मचारीगण को वीआईपी के उच्चतम सुरक्षा श्रेणी को देखते हुए अत्यधिक सतर्कता पूर्वक व मुस्तैद रहकर ड्यूटी करने, समस्त ड्यूटीयों, रूट व्यवस्था के बारें में बिन्दुवार बताकर, सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत बनाए गए विभिन्न प्वाइंटो पर नियुक्त अधिकारी एवं कर्मचारीगण को पूर्ण सतर्कता एवं मुस्तैदी के साथ अपनी-अपनी ड्यूटीयों का कुशलता पूर्वक निर्वहन करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया ।

सभी ड्यूटी में लगे कर्मचारियों को उनके ड्यूटी स्थल पर उनके कर्तव्यों से अवगत कराते हुए उच्चाधिकारियों द्वारा ड्यूटी स्थल पर जाकर विस्तृत निर्देश दिया गया । सेफ हाउस, हेलीपैड, रूट व्यवस्था एवं अन्य प्रकार की सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा लिया गया तत्पश्चात् सुरक्षा व्यवस्था लगा सम्पूर्ण पुलिस बल द्वारा रिहर्सल किया गया ।

इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन, क्षेत्राधिकारी सदर, लालगंज, यातायात व ऑपरेशन सहित गैर जनपद से आये हुए के अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!