0 पूर्व में भी सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री से दिल्ली में मुलाक़ात कर उठाई थी मांग
मिर्जापुर।
नपाध्यक्ष मनोज जायसवाल सोमवार की दोपहर मिर्जापुर के लालगंज पंहुचे थे। इस मौके पर नपाध्यक्ष ने जनपद की दो और समस्याओं को लेकर केन्द्र सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया।लंबे समय से मिर्जापुर की जनता शास्त्री पुल के समानांतर पुल बनाने की मांग रही है।
नपाध्यक्ष ने पूर्व में भी दिल्ली जाकर मिर्जापुर की इस समस्या को लेकर भारत सरकार के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर पत्रक सौपा था। नपाध्यक्ष ने लालगंज के रैली के बाद नितिन गडकरी से शास्त्री पुल के सामान्तर एक और पुल बनवाने की मांग को फिर से दोहराया। चुकी भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के बगल जिला होने के कारण नितिन गडकरी ने जल्द ही पुल के समानांतर पुल बनवाने का भरोसा दिया है।
भारत सरकार के मंत्री नितिन गडकरी ने जल्द से जल्द नये पुल को बनवाने का आश्वासन भी दिया।नपाध्यक्ष ने मुलाकात के दौरान नितिन गडकरी से मिलकर अष्ठभुजा के आगे बने टोल प्लाजा को भी आगे बढ़ाने की मांग को लेकर भी पत्रक सौपा। नपाध्यक्ष ने कहा कि माँ विंध्यवासिनी, काली खो एवं अष्ठभुजा माता का मन्दिर होने के कारण मिर्जापुर से लाखो लोकल दर्शनार्थियो का आवागमन होता है।
टोल प्लाजा के मंदिर के पास होने के कारण लोकल दर्शनार्थियो को असुविधा का सामना करना पड़ेगा। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री ने नपाध्यक्ष द्वारा की गयीं इस मांग पर कार्यवाही करने का भरोसा भी दिया। नपाध्यक्ष ने इस मौके पर खुशी जाहिर करते हुये कहा कि विंध्य कॉरिडोर के निर्माण से मिर्जापुर में पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी साथ शास्त्री पुल के समानांतर पुल बनने से जाम की समस्या से निजात मिलेगा एवं आवागमन सुचारू रूप से होगा।
नपाध्यक्ष ने कहा कि भाजपा सरकार में मिर्ज़ापुर लगातार विकास की नयी ऊंचाईयों को छू रहा है।उत्तर-प्रदेश में भाजपा सरकार मे लगातार सड़कों का जाल बिछ रहा है।