खेत-खलियान और किसान

केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल का एक और सफल प्रयास, नरायनपुर पम्प कैनाल का होगा उच्चीकरण

-63 करोड़ की चिर प्रतीक्षित योजना को मिली मंजूरी, 15 करोड़ अवमुक्त
-25 दिसम्बर को केंद्रीय मंत्री डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडे और उत्तर प्रदेश के जल शक्ति मंत्री महेंद्र नाथ सिंह के साथ करेंगी शिलान्यास
मिर्ज़ापुर।

जनपद में विकास के नए आयाम गढ़ने वाली स्थानीय सांसद व केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग राज्य मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल का और प्रयास सफल हुआ। उनके प्रयास से नरायनपुर पम्प कैनाल के उच्चीकरण के लिए शासन से 63 करोड़ रुपये स्वीकृत हो गए है। इसमें से 15 करोड़ रुपये अवमुक्त भी हो गए हैं।

इस कार्य का शिलान्यास केंद्रीय मंत्री डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडे और प्रदेश के जल शक्ति मंत्री श्री महेंद्र नाथ सिंह के साथ 25 दिसम्बर को केंद्रीय मंत्री और मीरजापुर की सांसद करेंगी।
बता दें कि नरायनपुर पम्प कैनाल से निकलने वाली नहर से नरायनपुर, जमालपुर ब्लॉक समेत चंदौली जिले के कई गांवों में सिंचाई होती है।

इसका उच्चीकरण कराए जाने की मांग सम्बंधित किसान वर्षों से कर रहे थे। जब सांसद श्रीमती अनुप्रिया पटेल जी तक किसानों की मांग पहुंची तो वे इसके लिए प्रयास में जुट गईं। आखिरकार किसानों की मांग पूरी हो गई।

सांसद व केंद्रीय मंत्री श्रीमती पटेल ने बताया कि वे अपने संसदीय क्षेत्र को विकास के मामले में अग्रणी देखना चाहती हैं। शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, परिवहन, सिंचाई, पेयजल आदि योजनाओं के जरिए अपने लक्ष्य की ओर आगे बढ़ रही हैं।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!