चुनार(मिर्जापुर)।
व्यक्तिगत घरेलू सेप्टिक टैंक से मल एवं गाद की सामयिक निकासी के लिए सीएसई टीम के सहयोग से नगर पालिका परिषद चुनार ने चुनार में अलग-अलग घरों से सेप्टिक टैंकों की निकासी शुरू की है, जिसका उद्घाटन 3 दिसंबर को अध्यक्ष श्री मंसूर अहमद और राजपति बैस अधिशाषी अधिकारी एनपीपी चुनार द्वारा किया गया था।
पर्यावरण शोध पत्रों के अनुसार, सेप्टिक टैंकों में मल कीचड़ नियमित रूप से साफ न होने पर और अधिक जहरीला हो जाता है चुनार के अधिकांश सेप्टिक टैंकों की पिछले 20-25 वर्षों से सफाई नहीं की गई है। इनमें से निकलने वाला मल एवं गाद पानी एवं मिट्टी को दूषित तथा जहरीला कर देते हैं। इसलिए यह आवश्यक है कि हमारे आसपास के पर्यावरण को बेहतरीन बनाने के लिए सेप्टिक टैंक की नियमित रूप से 3 साल में कम से कम एक बार सफाई की जाए। खुशी की खबर यह है की नगर पालिका ने सेप्टिक टैंक की स्थिति के अनुसार हर 3 साल के अंतराल पर अपने सेप्टिक टैंक को खाली करने के लिए सहमत होने वाले आवासों के लिए 3000 के स्थान पर 500-700 रुपय प्रति ट्रिप कर दिया है।
चुनार वासियों के लिए यह एक बेहतर अवसर है कि वे अपने सेप्टिक टैंक को अगले 3 महीनों के लिए ऑफ़र अवधि में साफ कर लें। आओ मिलकर चुनार को स्वच्छ स्वस्थ एवं सुन्दर बनाने और जलस्रोतों को मलासुर से बचाये, जो दानव लाखों बच्चों एवं जनमानस की अस्वस्था का कारण है। नगर पालिका चुनार द्वारा इस प्रस्ताव का लाभ लेने वाले परिवार के मालिकों द्वारा खुशी ज़ाहिर की गई और इस कदम के लिए नगर पालिका चुनार एवं अधिकारियों को धन्यवाद देते हैं।
साथ ही दिनांक 23 दिसम्बर 2021 को नगर पालिका परिषद के कान्फेरेन्स हाल में स्वछ सर्वेक्षण 2022 को माद्दे नज़र रखते हुए नगर के सफाई कर्मचारियों के पहले बैच का प्रशिक्षण कराया गया। प्रशिक्षण का आयोजन नगर पालिका अध्यक्ष मन्सूर अहमद द्वारा शुरु किया गया, जिसमें सी एस ई से डी पी एम शान्तनु कुमार साहू, रिसर्च एसोसिएट मनीष मिश्रा एवं सलाहकार चिराग पटेल ने सफाई कर्मचारियों को विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर सी एस टी एफ मेम्बर ज्योती प्रकाश सभासद राजेश यादव, कर्तार सिंह, मनीब चौहान एवं नगर पालिका के समस्त कर्मचारी मौजूद रहे।