धर्म संस्कृति

मनुष्य को पापों से मुक्ति दिलाने येशु ने चरणी में लिए थे जन्म: फादर जैकब बोना डीसोजा

मिर्जापुर। 
शुक्रवार को सायं सेंट मेरी चर्च पीली कोठी मिर्जापुर  में इसाई भाई बहनों ने बड़े ही धूमधाम से क्रिसमस का पर्व मनाया। पर्व के अवसर पर बालक यीशु के जन्म के गीत गाए गये, बालक यीशु की पूजा और आराधना किया और आरती भी किया गया।
कार्यक्रम के दौरान पल्लि पुरोहित फादर जैकब बोना डी सोजा ने अपने संदेश में कहाकि ईश्वर में संसार को इतना प्यार किया कि उसने अपने इकलौते पुत्र को इस संसार में भेजा। ईश्वर नहीं चाहते थे कि मनुष्य अपने पाप के कारण मर जाए।
वह चाहते थे कि बालक येशु के द्वारा मनुष्य को पापों से मुक्ति मिले, इसलिए ईश्वर अपने स्वर्गीय राज्य के वैभव को त्याग कर एक छोटी सी चरणी में जन्म लेता है। कार्यक्रम के दौरान बालक येशु के गीत गाए गए।
इस अवसर पर सभी उपस्थित लोगों को पवित्र बाइबल के बहुत पढ़ाई गए और अलग-अलग आवश्यकताओं के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया गया इस कार्यक्रम में फादर जैकब सिस्टर सुशीला, सिस्टर सिंप्रोस, टोमी सर, साजू सर आदि रहे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!