नरायनपुर। एशिया मे पहला स्थान रखने वाले पम्पकैनाल नरायनपुर के क्षमता वृद्धि परियोजना का शिलान्यास व पूजन शनिवार को मुख्य अतिथि डा. महेंद्र नाथ पाण्डेय मंत्री भारी उद्योग भारत सरकार व मिर्जापुर सांसद वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने किया । 62.9 करोड़ की लागत से पम्पकैनाल के क्षमता का वृद्धिका कार्य 2023-24 तक होगा ।
इस दौरान मुख्य अतिथि डा. महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने कहा कि क्षमता वृद्धि से 70 प्रतिशत चन्दौली जनपद व 20 प्रतिशत मिर्जापुर के किसान लाभान्वित होगे। पं कमलापति त्रिपाठी का आभार जताया कहा कि जिनके प्रयास से नरायनपुर पंप नहर का निर्माण किया गया था।
13साल पूर्व से पंप नहर की क्षमता वृद्धि की योजना के लिए अधिकारी प्रयास कर रहे थे।लेकिन पूर्व की सरकारों के कान पर जू नहीं रेगा।योगी व मोदी की सरकार का देन हैं कि आज नरायनपुर पंप नहर की क्षमता वृद्धि होने जा रहा है। किर्लोस्कर कम्पनी के ही 14 पम्प लगेगें।।वर्ष 2023-24 तक कार्य पुरा हो जाएगा।
उन्होंने कहाकि जब पूरी क्षमता से नहर चलेगी तब तटबंधो के टूटने का सम्भावना होती है तो इसके लिए नौ करोड़ रूपये नहर के तटबंधों पर पहले खर्च हो चुके हैं।उन्होने हसते हुए कहा कि हम ये सोच रहे है कि सपा का कोई नेता ट्वीट न करदे की ये कार्यक्रम हमने सोचा था ।
केन्द्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि इस परियोजना से दो जनपद लाभान्वित होते है ।इसके जितने भी उपकरण थे सब पुराने हो गये थे ।इनका मानक पूरा हो गया था ।बीस हजार घण्टा की जगह पैतालीस हजार घण्टा चलाया जा चुका था ।पहले 76 हजार हेक्टेयर भूमि सिचाई होती थी क्षमता वृद्धि के बाद 96 हजार हेक्टेयर कृषि भूमि सिचाई होगी ।अब इसकी क्षमता 1440 क्यूसेक से बढकर 1800 क्यूसेक हो जायेगी।कहा विकास की बयार सपना हुआ साकार ।
चुनार विधायक अनुराग सिह ने कहाकि चुनार विधान सभा क्षेत्र के किसानो की बहुत पुरानी मांग थी जो अब पूरा हुआ ।इससे किसानो कि आय दुनी होने मे सहायक होगी ।
सैयदराजा विधायक सुशील सिह ने कहा कि हमारा विधान सभा टेल पर है लेकिन सबसे ज्यादा फायदा हमे ही होगा ।सन्1956 बने इस पम्पकैनाल को जबभी कार्य हुआ तो भाजपा सरकार मे ।समारोह मे विधायक शारदा प्रसाद ,सांसद पकौड़ी कोल ,विधायक साधना सिह आदि लोग मंचासीन रहे ।मुख्य अभियंता डी के पण्डवाल ने धन्यवाद ज्ञापन किया ।
संचालन मनीष पाण्डेय ने किया ।
इस दौरान अब्दुल कलाम अंसारी ,प्रभाल सिह,राष्ट्रीय प्रवक्ति राजेश पटेल डा.अनिल सिह, बजरंग बली सिह, कमलेश सिह, हरिशंकर सिह, मनोज मिश्रा ,मिथिलेश पाठक ,के साथ
डीएम मिर्जापुर प्रवीण कुमार लक्षकार, डीएम चंदौली संजीव सिह ,प्रदीप झा मुख्य अभियंता ,एके सिह अधीक्षण अभियंता, रमेश चंद्रा अधीक्षण अभियंता, एसके सोनकर अधिशासी अभियंता, आदि तमाम लोग उपस्थित रहे ।
क्रिकेट टूनामेंट के उद्घाटन मैच में पांडेयपुर की टीम ने रतेह टीम को हराया
हलिया।
स्थानीय विकास खंड के ग्राम पंचायत खुटहां के पंडितपुर में शनिवार को महाकाल क्रिकेट क्लब प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ है।
क्रिकेट टूनामेंट प्रतियोगिता का बसपा नेता मनीष त्रिपाठी ने फीता काटकर उद्दघाटन किया।क्रिकेट टूनामेंट का उद्घाटन मैच कोरांव के पांडेयपुर व रतेह चौराहा के टीम के बीच खेला गया जिसमें रतेह चौराहा टीम के कैप्टन ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवर के मैच में कुल 101रन बनाए जबाब में बल्लेबाजी करने के लिए आई पांडेयपुर की टीम ने निर्धारित लक्ष्य को 11 ओवर में चार विकेट खोकर प्राप्त कर लिया और रतेह टीम को छः विकेटों से उद्घाटन मैच में हराकर अपने अगले चक्र में प्रवेश कर लिया है।उद्घाटन मैच समारोह के मुख्य अतिथि ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में क्रिकेट टूनामेंट के आयोजन से ग्रामीण क्षेत्र के प्रतिभावान खिलाड़ियों की प्रतिभाएं सामने आती है और खिलाड़ी आगे बढता है।
इस दौरान मनीष तिवारी,पंकज सिंह,अरुण मिश्रा, बावनदास केशरी,असफाक अहमद, प्रमोद पांडेय,विवेक शुक्ल, सहित दर्शक मौजूद रहे।
धान बेचने के लिए ऑनलाइन टोकन किसानों के लिए बना मुशीबत।
राजगढ़।
क्षेत्र के किसानों को धान बेचना बहुत भारी पड़ने लगा है।क्रय केन्द्रो पर रजिस्टर में लगाया गया पूर्व में मैन्यूअल टोकन रद्द कर दिया गया है।जिससे क्रय केंद्रों पर सप्ताह भर से धान बेचने के लिए ट्राली ट्रैक्टर पर धान लादकर खड़े किसान आन लाइन टोकन न मिलने से मायूस होकर धान सहित अपने घर को वापस लौटने को मजबूर हो रहे हैं ।
सूबे की भाजपा सरकार में किसानों की परेशानी थमने का नाम नहीं ले रही है। सरकारी क्रय केंद्रों पर धान बेचने के लिए महीनों से परेशान किसानों की मुसीबतें बढ़ती ही जा रहे हैं।धान बेचने के लिए बार बार नियमो में परिवर्तन किया जा रहा है।हाल ही में शासन द्वारा धान बेचे जाने के लिए ऑनलाइन टोकन जारी किए जाने का आदेश जारी किया गया है।जिससे ऑनलाइन टोकन निकालने के लिए स्थानीय बाजारो में कंप्यूटर की दुकानों पर किसानों को लंबी लाइन लगाना पड़ रहा है। सुबह से लेकर शाम तक किसान टोकन निकालने के लिए कंप्यूटर ऑपरेटरों के चक्कर लगा रहे हैं।परंतु टोकन निकाल पाने में सफल नहीं हो पा रहे हैं। सरकार द्वारा किसानों को सहूलियत व आसानी से धान खरीद करने के लिए ऑनलाइन टोकन जारी किया गया है।परंतु खराब नेटवर्क व वेबसाइट द्वारा पंजीकृत मोबाइल नंबर पर ओटीपी ना मिलने से किसान मायूस हो रहे हैं। किसानों का कहना है कि एक सप्ताह से क्रय केंद्रों पर ट्राली ट्रैक्टर में धान भरकर बेचने के लिए खड़ा किया गया था। परंतु सरकार द्वारा ऑनलाइन टोकन सिस्टम लगाए जाने से अब क्रय केंद्रों से ट्राली ट्रैक्टर वापस ले जाना पड़ रहा है।हाड़ कपाती ठंडी में किसान अपना दर्द आखिर बया भी करें तो किस से करें।क्रय केंद्र से धान भरा ट्रैक्टर ट्राली लेकर वापस लौटते किसान क्षेत्रीय प्रतिनिधियों के साथ ही सरकार को कोसते हुए नजर आ रहे हैं।
साइबर सुरक्षा क्या क्यों कैसे विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला
लालगंज। शनिवार को श्रीमती इंदिरा गांधी राजकीय पीजी कालेज में साइबर सुरक्षा क्या क्यों कैसे विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यशाला में डिजिटल प्रसारण लैपटॉप कार्यक्रम वितरण के बाद विचार रखे।
अध्यक्षता करते हुए कॉलेज के प्राचार्य डॉ केके गिरी ने कहा कि साइबर इंटेलिजेंस के दौर में डिजिटल कार्य में तेजी से प्रगति हुई है।जिसके कारण कार्य करने में सरलीकरण हुआ है लेकिन इस साइबर युग में साइबर अपराध भी पैदा हुआ है। जिसके बचाव के तरीके भी विकसित किए गए हैं। समाजशास्त्र विभाग के डॉ सुजीत सिंह ने कहा कि सामाजिक जीवन की कार्यशैली डिजिटल से बदल रही है। जिसका लाभ अधिक है लेकिन कुछ खामियों के चलते साइबर अपराध बढ़ रहा है। उससे बचाव के उपाय इंटेलीजेंट डिजिटल तरीके से खोज करके सुरक्षित साधन विकसित कर रहे हैं। हिंदी विभाग की डॉ सरिता मिश्रा ने बता के विकास होने से लॉकडाउन में शिक्षा चित्र में विद्यार्थियों को संसाधन उपयोग करने के तरीके मिले हैं उससे शैक्षणिक लाक डाउन में छात्रों ने कनेक्टिविटी बढ़ा कर लिया। डॉ शिवमंगल यादव ने बताया कि इंटरनेट के बिना जीवन की कल्पना आधुनिक दौर में मुश्किल है क्योंकि मोबाइल सेवा समेत कंप्यूटर क्रांति का लाभ समाज परिवार शिक्षा समेत विभिन्न क्षेत्रों में मिल रहा है। कार्यशाला में डॉ रवि भूषण सिंह ,डा अमृता यादव डॉ शिवधर सिंह, डॉ राम प्रकाश पाल, सुशील दुबे, बाल कृष्ण मौर्य समेत चार छात्राएं मौजूद रहे।
स्पोर्टिंग क्लब के तत्वावधान में हुआ उद्घाटन मैच।
कैलहट(मीरजापुर)।
चुनार के पुरुषोत्तमपुर में स्थित माधव विद्या मंदिर इंटर कालेज पुरुषोत्तमपुर के ग्राउंड में विशाल कैनवस क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि मा सत्येंद्र सिंह पटेल भावी प्रत्यासी मड़िहान व विशिष्ट अतिथि चंद्रप्रकाश सिंह ब्लाक प्रमुख नरायनपुर रहे। खेल का प्रारम्भ ध्वजारोहण व राष्ट्रगान के साथ प्रारम्भ हुआ। उसके बाद ग्राउंड पर फीता काटकर मैच का शुभारम्भ हुआ। उद्घाटन मैच काशीपुर व सहसपुरा के बीच खेला गया जिसमे काशीपुर ने शानदार तरीके से मैच को अपने नाम किया। मुख्य अतिथि ने खेल के प्रेमियों को खेल की भावना से खेलने व उच्च स्तर तक पहुचने का मंत्र दिए। वही विशिष्ट अतिथि ने सभी खिलाड़ियों को अच्छे से खेलने के गुड़ बताये। कार्यक्रम का आयोजक व संयोजक नव युवक क्लब परासोधा व कृतज्ञ फाउंडेशन परसोधा के माध्यम से हो रहा है। कार्यक्रम का संचालन शंकर सिंह शाक्या ने किया। कार्यक्रम में अवनींद्र सिंह, पंकज सिंह, संदीप सिंह, अरविंद सिंह, पंकज गुरु जी , अमन सिंह, अतुल सिंह, मनोज सिंह राणा, अनमोल सिंह, विवेक सिंह, सत्यजीत सिंह, काजू, आदि लोग उपस्थित रहे।
“सैंटा बनिये एवं खुशियां बाँटिये” थीम पर विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन
मिर्ज़ापुर | नगर के विजयपुरा भटौली रोड स्थित डॉ. सरला सर्राफ पब्लिक स्कूल में क्रिसमस के अवसर पर “सैंटा बनिये एवं खुशियां बाँटिये” थीम पर विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया | विद्यालय के बच्चों ने कार्यक्रम में मदर मेरी का स्वरुप धारण कर उनके गोद में इशामसी के बाल रूप को दर्शाया | बच्चों ने क्रिसमस ट्री को कई प्रकार के खिलौने, झालर एवं साज सज्जा के सामान के साथ सजाया एवं संता क्लॉज का रूप धारण कर के बच्चों को विभिन्न प्रकार के तोहफे दिए | बच्चों ने परी का रूप धारण कर के एवं हाथ में बैलून लिए ईशा मसि के बाल रूप का स्वागत करते हुए खुशियां मनायीं | बच्चों ने सैंटा के वेश भूषा धारण कर के लोगों से यह अपील किया की वे ऐसा काम करें जिससे उनके साथ साथ औरों के जीवन में खुशियां आएं |
इस अवसर पर बच्चों ने स्नो मैन, स्नो फ्लेक्स, सैंटा क्लॉज, सैंटा स्टिक, पोमो हेंगर, जिंगल बेल, क्रिसमस ट्री एवं क्रिसमस स्ट्रिप का क्राफ्ट बनाया । इसके बाद बच्चों के लिए पिक अप फर्स्ट, ब्लो इट ऑफ, गेस इट रॉन्ग, मेक द बैलेंस जैसे विभिन्न खेल का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने खूब आनंद लिया | बच्चों ने कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों को क्रिसमस एवं नववर्ष की शुभकामना देते हुए ईसा मसीह द्वारा दिए गए प्रेम और भाईचारे के साथ रहने के संदेश को आत्मसार करने की शिक्षा दी एवं शपथ लिया की नए वर्ष में बीते वर्ष में किये गए गलती को नहीं दोहराएंगे एवं कुछ अच्छा करने का प्रयास करेंगे |
इस अवसर पर चेयरमैन दिनेश चंद्र सर्राफ, डायरेक्टर आयुष कुमार सर्राफ, रवि यादव, महेंद्र गुप्ता, दिव्यंका सिंह, वैशाली जायसवाल, सुमन पांडेय, श्वेता दुबे, सरोज शर्मा, नीतू गुप्ता, साधना तिवारी, तनूजा जायसवाल, विशाखा श्रीवास्तव आदि लोग मौजूद थे |
तालाब के बाहर विशाल काय मगरमच्छ को देख ग्रामीणों में दहशत
लालगंज। थाना क्षेत्र के मुस्कीरा गांव में निजी तालाब में बस्ती के बीचों बीच हफ्तों से पड़ा मगरमच्छ वन विभाग की टीम पकड़ने में हो रही है नाकाम ग्रामीणों में दहशत।
गांव निवासी सतेंद्र सिंह के निजी तालाब में लगभग तीन सप्ताह से मगरमच्छ पड़ा हुआ है कई बार लालगंज वन रेंज की टीम वन दरोगा दशमी यादव,वन रक्षक महेंद्र कुशवाहा के साथ वाचर भी पहुचे थे। परन्तु उसको पकड़ने में नाकाम रहे।शनिवार की सुबह विशाल काय मगरमच्छ अपने मान से निकलकर धूप सेक रहा था जिसे देख ग्रामीणों के हाथ पांव फूलने लगे।जिसकी तत्कालीन सूचना वन विभाग को दिए मौके पर पहुची टीम खाफी खोज बिन कर उपकरण के अभाव का हवाला देते हुए वापस चली गयी।
तालाब के भीटे में बनाया मान–किसान सत्येंद्र सिंह द्वारा खेत की सिंचाई हेतु तालाब में मोनोब्लॉक लगाकर पानी निकालते समय देखा गया कि तालाब के भीटे में मगरमच्छ मान बनाए हुए हैं। उसी में उसका बसेरा है,हलचल देख छुप जाता है।
एक सप्ताह पहले पिल्ले को बनाया था शिकार— घर पर पालने हेतु बाहर से लाया गया पिल्ला घूमते हुए एक सप्ताह पहले तालाब की ओर चला गया था जो मगरमच्छ का निवाला बन गया।
*गांव की बस्ती में है तालाब*–जिस तालाब में मगरमच्छ ने डेरा डाला है वह तालाब गांव की बस्ती में है ग्रामीणों में भय बना हुआ है कि कहीं बच्चे मगरमच्छ का शिकार न बन जाए।
वन क्षेत्राधिकारी पी के सिंह ने अपने स्थांतरण की बात कहते हुए बताया कि वन विभाग की टीम बनाई गई है जल्द ही मगरमच्छ पकडॉ जाएंगे।
कहासुनी के बाद मारपीट दोंनो पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ दिया तहरीर
हलिया।
स्थानीय थाना क्षेत्र के सगरा गांव में दो पक्षों में कहासुनी के बाद मारपीट हो गई जिससे दोनों पक्षों ने थाने में पंहुचकर एक दूसरे खिलाफ तहरीर दिया है पुलिस मामले की जांच पड़ताल करने में जुट गई है।हलिया थाना क्षेत्र के सगरा गांव निवासी लक्ष्मिन ने थाने में तहरीर देकर बताया कि शनिवार की दोपहर कहासुनी के विवाद को लेकर तीन लोग गाली गलौज देते हुए मारने पीटने लगे जिससे मुझे व पत्नी के पूरे शरीर में चोटें आई है।इसी प्रकार दूसरे पक्ष ने भी तहरीर देकर मारपीट करने का आरोप लगाया है।
पुलिस तहरीर के आधार पर मामले की जांच पड़ताल करने में जुट गई है। चोटिलो का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मे चल रहा है
जरूरतमंदों को किया गया कंबल वितरण कंबल मिलते हैं गरीबव असहायों के चेहरे पर खुशी की लहर
विकास खंड मझवां के जमुआ पुलिस चौकी के बगल में स्थित डॉ कैलाश नाथ पाण्डेय मेमोरियल हेल्थ केयर एवम सोसल वेलफेयर ट्रस्ट के सौजन्य से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी डॉ कैलाश नाथ के पुत्र डॉ संजय पाण्डेय द्वारा जमुआ न्यायपंचायत के सभी गांवो से एक एक दर्जन गरीब असहाय व जरूरतमंदो को कम्बल वितरण व निः शुल्क दवा व सलाह देने का आयोजन किया गया
कार्यक्रम में ग्राम गोरही,जमुआ,नरायनपुर, दूनाई,आही, गोतवा ,सौली व दियाव आदि सभी गांवो के 75 की संख्या में आये बृद्ध व जरूरत मन्दो को उक्त आयोजन का लाभ मिल पाया
उक्त कार्यक्रम में क्षेत्र के डिम्पल पाण्डेय,मदन चौबे,संजय पाण्डेय, घनश्याम सिंह,जमुआ चौकी प्रभारी, निशा नाथ पाण्डेय,एड अखिलेश द्विवेदी,प्रमोद उपाध्याय व जयशंकर पाण्डेय आदि क्षेत्रीय गणमान्य लोग उक्त कार्यक्रम में मौजूद रहे।
सचिवालय अरसे से आवासीय परिसर बना हुआ
जिगना। एक ओर जहां ग्राम पंचायत सचिवालयों को वाई फाई नेटवर्किंग तथा कंप्यूटर सुविधा से लैस किया जा रहा है वहीं छानबे ब्लाक के बीजर कला गांव का ग्राम सचिवालय अरसे से आवासीय परिसर बना हुआ है। पंचायत विभाग के अधिकारियों के मूक दर्शक बने रहने से बीते सात वर्षों से सरकारी भवन पर अवैध कब्जा करने वाले के हौसले बुलंद हैं। बीजर कला एवं आसपास के गांवों मे बतौर निजी चिकित्सक दवा इलाज करने वाला झोला छाप डाक्टर किसकी सहमति से ग्राम सचिवालय मे कब्जा किए बैठा इस सवाल ब्लाक स्तरीय अधिकारी बगल झांकने लगते हैं। ए डी ओ पंचायत रवि कांत ओझा ने बताया कि पूर्व अथवा वर्तमान प्रधान ने कभी शिकायत नहीं की। स्थलीय निरीक्षण कर शीघ्र ही उसे बेदखल किया जाएगा। वहीं प्रधान रबि शंकर यादव ने बताया कि दो – चार दिन के अंदर उसे बाहरी दरवाजा दिखाया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रयागराज जिले के मांडा थाना क्षेत्र के बादपुर गांव निवासी संजय बिंद कई वर्षों से परिवार सहित ग्राम सचिवालय मे डेरा डाले हुए है। एक – दो दिन मे मरम्मत कार्य व रंग रोगन का काम शुरू कर दिया जाएगा। बाउंड्री वॉल का भी निर्माण कराया जाएगा। अहम सवाल है कि गांव स्तर पर पंचायत सहायक की नियुक्ति के बाद भी ग्राम सचिवालय का हाल बदहाल है। ऐसी परिस्थिति मे ग्रामीणों को ब्लाक कार्यालय का चक्कर काटना पड़ रहा है। नतीजन अवैध कब्जे के मामले मे पंचायत विभाग के अधिकारियों की भूमिका को लेकर आमतौर पर गहरा रोष व्याप्त है। जिला पंचायत राज अधिकारी से त्वरित कार्रवाई की मांग की गई है।
सनबीम एकेडमी नालेज पार्क में क्रिसमस पर सास्कृतिक कार्यक्रम के साथ हुआ खेल प्रतियोगिता
नरायनपुर (मिर्जापुर )।सनबीम एकेडमी नालेज पार्क बरईपुर के स्कूल कैंपस में क्रिसमस पर्व की पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ खेल प्रतियोगिता का आयोजन कर मनाया गया ।
सांस्कृतिक कार्यक्रम मे बच्चो ने मनमोहक नृत्य के साथ प्रभु जीसस के प्राकट्य की प्रस्तुति आकर्षक ढंग से किया। इस अवसर पर प्रधान आलोक चौरसिया, प्रधान सुरेश भारती, प्रधान सदानंद यादव व अतिथियों तथा अभिभावकों को अंग वस्त्र ,पुष्प गुच्छ एवम मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
खेल प्रतियोगिता के तहत विद्यालय परिसर में छात्र छात्राओं के बीच क्रिकेट, बास्केट बॉल,कबड्डी एवम खो खो की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इसके पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ सनबीम एकेडमी समूह के सेक्रेटरी जगदीप मधोक, डायरेक्टर श्रीमती पूनम मधोक, डिप्टी डायरेक्टर गायत्री प्रसाद मिश्रा,ऑपरेशन हेड रोहन मधोक एवम अदलहाट थाना प्रभारी नवीन तिवारी ने दीप प्रज्ज्वलित कर एवम आकाश में गुब्बारे छोड़ किया ।इसके बाद स्कूल के छात्रों द्वारा गणेश बंदना की बहुत ही मनमोहक प्रस्तुति की गई। इस कार्यक्रम की रूरेखा व तैयारी हेडमिस्ट्रेस श्रीमती कंचन सिंह के नेतृत्व में शिक्षकों द्वारा किया गया। स्कूल की आगामी योजनाओं की रिर्पोट एक्सक्यूटिव प्रिंसिपल अंजनी श्रीवास्तव ने प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के समापन पर स्कूल के प्रधानाचार्य सन्तोष कुमार तिवारी द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
इस दौरान आलोक चौरसिया ,सदानंद यादव ,सुरेश भारती , संतोष विश्वकर्मा, ज्योतिका चौरसिया आदि तमाम लोग उपस्थित रहे ।
प्रभु यीशु का जन्मोत्सव मना
अहरौरा (मीरजापुर)।
नगर के पोखरा सहुवाईन क्षेत्र में
क्रिश्चियन समुदाय द्वारा प्रभु यीशु का जन्मोत्सव कार्यक्रम बड़े धूम धाम से मनाया गया।
प्रभु यीशु के जन्मोत्सव कार्यक्रम में छोटे – छोटे बच्चों द्वारा मनभावन नृत्य संगीत हुआ।
सैंटाक्लाज के रुप में बच्चों ने सभी से हाथ मिलाया और टाफी का वितरण किया।
सैकड़ों की संख्या में महिलायें व बच्चों ने इस रंगा रंग कार्यक्रम का आनंद लिया।
प्रमुख रुप से नरेश कुमार, महेन्द्र कुमार, जयप्रकाश, पिंटू, विनोद इत्यादि रहें।