घटना दुर्घटना

रहस्यमय परिस्थितियों में लगी आग, दो कच्चे मकान जलकर हुए खाक

राजगढ़।

मड़िहान थाना क्षेत्र के बघौडा गांव में शनिवार देर शाम अज्ञात कारणों से दो कच्चे मकान में आग लगने से गृहस्थी के समान सहित कच्चे मकान जलकर खाक हो गए। ग्रामीणों की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया गया। तब तक पूरा घर जल चुका था। जिससे घर सदस्यों को दूसरे के घरों में पनाह लेकर रात गुजारनी पड़ी।

धौरहा पुलिस चौकी अंतर्गत बघौड़ा गांव की पहड़ी पुरवा पर अशोक व झीसा के घर आसपास हैं। बताया जा रहा है कि शनिवार की शाम अचानक दोनों घरों में आग भड़क उठी। दोनों घरों में नगदी सहित सौर ऊर्जा प्लेट, बैटरी, साइकिल, कपड़ा, राशन,बच्चों के स्कूली दस्तावेज, चारपाई,आदि सामान जलकर राख हो गया।

घर मे आग लगने से धुंधुकर जल रहे आग की लपटे व धुंआ उठता देख मौके पर इकट्ठा हुए ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक गृहस्थी का सारा सामान जल चुका था।पूरी तरह घर जलने से कड़ाके की ठंड से बचने के लिए दोनों घरों के लोग परिजनों सहित रात्रि भर किसी दूसरे के घर में पनाह लिए।

अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका। वही आग लगने की सूचना के बावजूद भी कोई प्रशासनिक अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। पीड़ित परिवारों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजन तहसील प्रशासन से उचित मुआवजे की मांग कर रहे थे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!