आपका समाज

बरनवाल सेवा समिति ने समारोहपूर्वक मनाई महाराजा अहिबरन जयंती

0 समाज के विभिन्न आयु वर्गों के लिए आयोजित की गयी प्रतियोगिताएं 
मिर्जापुर।
रविवार को बरनवाल सेवा समिति के तत्वावधान में बरनवाल समाज के आदि पुरूष महाराजा अहिबरन जयंती के उपलक्ष्य में समारोह का आयोजन किया गया।
  कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा महाराजा अहिबरन की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन कर के किया गया तत्पश्चात अहिबरन महाराज की वन्दना पूर्वांचल के लोकप्रिय गायक भानु प्रताप सिंह एवं उनके सहयोगी द्वारा प्रस्तुत किया गया।
    कार्यक्रम में बरनवाल समाज के कुल 22 बच्चों द्वारा फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया गया, जिसमें प्रथम स्थान पर मिहिका बरनवाल, द्वितीय स्थान पर आरोही बरनवाल एवं तृतीय स्थान पर प्रनिल बरनवाल को पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया जिसमें कुल 100 सदस्यों ने प्रतिभाग किया, जिसमें  प्रथम स्थान पर नर्वदेश्वर बरनवाल, द्वितीय स्थान पर अनन्या बरनवाल एवं तृतीय स्थान पर मिहिका बरनवाल को जिनको पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
    कविता कार्यक्रम में कुल 6 बच्चों ने प्रतिभाग किया, जिसमें प्रथम स्थान पर  दीया बरनवाल द्वितीय स्थान पर आराध्या बरनवाल, तथा तृतीय स्थान पर योगिता बरनवाल को पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कपल फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रमन बरनवाल-परिधि बरनवाल, द्वितीय स्थान पर रत्नेश बरनवाल-हिमानी बरनवाल एवं तृतीय स्थान पर विवेक बरनवाल-शिप्रा बरनवाल रहे। इन्हें पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
     बरनवाल सेवा समिति द्वारा अन्य कार्यक्रम में जादूगर शो, पपेट शो, संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम में बरनवाल सेवा समिति के अध्यक्ष विवेक बरनवाल द्वारा कार्यक्रम में आये हुए मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि एवं सम्मानित अतिथियों का माल्यार्पण, स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में बरनवाल सेवा समिति के अध्यक्ष ईं0 विवेक बरनवाल द्वारा अपने उद्बोधन में समाज द्वारा वर्ष भर में कराये गये कार्यो को विस्तार से बताया गया, जिसमें शिक्षक सम्मान समारोह में जनपद के 51 शिक्षक कों का सम्मान किया गया। बरनवाल समाज एवं अन्य समाज के शिक्षक भी सम्मिलित रहे। वन बिहार कार्यक्रम का आयोजन अष्टभुजा नीम कौड़ी बाबा के आश्रम पर किया गया, जिसमें लगभग 700 सदस्यों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
नवरात्रि में फलाहार वितरण कार्यक्रम में जनपद मीरजापुर के अलग-अलग क्षेत्र के देवी मन्दिरों पर कराया गया एवं भगवानदास बरनवाल मार्ग के शिलापट्ट के नव निर्माण का कार्य कराया गया। अंत में कार्यक्रम में आये हुए अतिथियों एवं बरनवाल सेवा समिति के उपस्थित सदस्यों को कार्यक्रम में उपस्थित होने हेतु धन्यवाद दिया।
समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) संजय वर्मा, विशिष्ट अतिथि जिला अभिभाषक संघ के अध्यक्ष एडवोकेट जटाधर द्विवेदी एवं सम्मानित अतिथि जिला अभिभाषक संघ के कार्यकारिणी सदस्य एडवोकेट अमरेश चन्द्र पाण्डेय उपस्थित रहे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!