ट्रैक्टर ने आटो में मारी टक्कर, एक की मौत, दूसरा गंभीर
मिर्जापुर।
दिनांक 26.12.2021 को समय करीब 19.00 बजे थाना अहरौरा क्षेत्रअंतर्गत बरकपुर के पास सड़क के किनारे खड़ी ट्रैक्टर में पीछे से आटो की टक्कर से उसमें सवार राजू प्रजापति पुत्र रामलोचन निवासी गोठौरा थाना अदलहाट मीरजापुर उम्र करीब 45 वर्ष व प्रियंका निवासी बक्सतपुर जनपद चन्दौली उम्र करीब 20 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गये। सूचना पर थानाध्यक्ष अहरौरा मय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर घायलों को उपचार हेतु सीएचसी अहरौरा भिजवाया गया।जहां चिकित्सकों द्वारा राजू प्रजापति उपरोक्त को मृत घोषित कर दिया तथा गंभीर रूप से घायल प्रियंका को ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया थाना अहरौरा पुलिस द्वारा मृतक राजू प्रजापति के शव को कब्जे में लेकर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
घर से निकली बालिका की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत
दिनांक 26.12.2021 को समय करीब 11.40 बजे थाना कोतवाली कटरा क्षेत्रान्तर्गत कतवारू का पूरा अनगढ़ रोड़ निवासिनी बालिका उम्र करीब-09 वर्ष का शव होने की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कटरा द्वारा तत्काल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचा गया । परिजनों द्वारा बताया जा रहा है कि देर सायंकाल अपने घर के पास खेल रही थी और कही चली गई । परिवारीजन द्वारा खोजबीन की जा रही थी कि इस दौरान उक्त बालिका का शव घर से 25-30 कदम की दूरी पर मिला । मौके पर पुलिस अधीक्षक मीरजापुर, अपर पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी नगर, डॉग स्क्वाड व फील्ड यूनिट सहित मौजूद है । थाना कोतवाली कटरा पुलिस द्वारा बालिका के शव को कब्जे में लेकर घटना के सम्बन्ध में छानबीन करते हुए नियमानुसार अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
भाजपा नगर अध्यक्ष को भ्रातृ शोक
चुनार।
रविवार को चुनार भाजपा नगर अध्यक्ष चंद्रहास गुप्ता के बड़े भाई रचनाकार डीके अजूबा के आकस्मिक निधन पर कवियों व नगर वासियों शोक की लहर दौड़ गई।डीके अजूबा की असामयिक निधन की खबर सुनकर नगर के कवियों, भाजपा कार्यकर्ता व नगर वासियों ने नगर अध्यक्ष के घर पहुंच कर शोक संवेदना प्रकट किए । शोक संवेदना प्रकट करने वालो में बचाऊ लाल सेठ,विजय बहादुर सिंह,कमलेश्वर प्रसाद कमल, बी प्रसाद, नंदलाल केशरी,अभिलाष राय,ब्रम्हानंद कुशवाहा,अनवर अली ,आलोक श्रीवास्तव,अखिलेश मिश्र बच्ची,शशांक सिंह,विजय गिरि ,राम आसरे यादव,अफसर अली,राकेश राही,शीतला प्रसाद गौरव,रिंकू चौधरी आदि लोग रहे ।
पहले से थी राजनैतिक प्रतिद्वंदिता
दो बिरादरी आमने सामने
लालगंज। थाना क्षेत्र के ग्रामसभा रामपुर अतरी स्थित जमीनी विवाद में शुक्रवार की दोपहर दो पक्षो में हुई मारपीट में दो घायल हुए थे।जिसके बाद पुलिसिया कार्यवाही की गई परन्तु मामला वही नही रुका मार खाये हुए ब्राम्हण विरादरी के कुछ लोगो ने लालगंज थाने के महज 200 मीटर दूरी पर एक को सरिया से पीट पीट कर कर किया घायल।
मार पीट की सूचना मिलते ही चौकी थाना प्रभारी लालगंज हेमंत कुमार,चौकी प्रभारी संतनगर दयाशंकर ओझा,मय दलबल के साथ गांव में शांति व्यवस्था कायम करने के लिए जुटे रहे।
तहसील कर्मियों ने चेता होता तो विबाद नही होता—रामपुर अतरी में राजस्व बिभाग की अनदेखी से विवाद इस कदर पहुंच गया कि दोनों पक्ष आपस मे मर मिटने को आमादा हो गए है जिसकी वजह रही कि लालगंज में कोतवाली के बगल फसाद हुआ राजस्व बिभाग व प्रशासन चुस्ती नही बरता तो बड़ी घटना घटित हो सकती है।
गांव में बनी तनाव की स्थिति
जहा रामपुर अतरी में विबाद के बाद दोनो पक्ष उग्र है जिसके लिए लालगंज कोतवाल हेमंत सिंह चौकी प्रभारी सन्तनगर दया शंकर ओझा भारी संख्या में पुलिस बल के साथ डटे रहे खबर लिखे जाने तक गांव में शांति ब्यवस्था हेतु चक्रमण करते रहे आरोपित उभय पक्ष फरार रहे ।
पुलिस हटी तो विबाद बढ़ने की चर्चा आम
रामपुर अतरी में विबाद के बाद रविवार को मार पीट से आहत दूसरे पक्ष पर कभी भी हमलावर हो सकता है यह चर्चा आम है प्रशासन इस मामले में जल्द कोई ठोस कार्यवाही नही किया तो बड़ी घटना कारित हो सकती है ।
इसके पहले भी हो चुकी है दोनो पक्षो में मारपीट-
रामपुर अतरी में तीन वर्ष पूर्व विद्यालय में बालिका को जल कर मरने से मौके पर पहुंची पुलिस के सामने ही दोनो पक्ष मारा मारी किए थे जिस समय भी पुलिस को चार दर्जन लोगों पर शांति भंग में नोटिस मिली थी।
ग्राम पंचायत का चुनाव भी बना मुख्य कारण
उक्त सीट अनुसूचित होने के कारण ब्राम्हण विरादरी व पटेल विरादरी ने अगल अलग अनुसूचित प्रत्याशी मैदान में उतारे हुए थे।जिसमें पटेल बिरादरी के पक्ष का प्रत्यासी विजयी हुआ।वह भी झगड़े का मुख्य कारण हो सकता है।
ईट लाद कर जा रही ट्रक का ब्रेक फेल होने से आगे जा रहे ट्रक मे मारा टक्कर, बाल-बाल बचे चालक
हलिया।
स्थानीय थाना क्षेत्र के हथेडा गाँव मे ड्रमंण्डगंज की तरफ से ईट लाद कर आ रही हलिया के तरफ जा रहे ट्रक मे पीछे भिड गयी जिससे सामने का हिस्सा छतिग्रस्त हो गया
ट्रक जैसे ही पुराने थाने के सामने अदवा नदी के पुल पर पहुची की ब्रेक फेल होने से आगे जा रहे ट्रक मे जोरदार टक्कर मार दिया जिससे ट्रक का बायां हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया संजोग ठीक था की कोई हताहत नहीं हुआ
ट्रक चालक अवधेश निवासी रामगढ़वा प्रयागराज ने बताया कि ट्रक मालिक अशोक सिंह मांडा प्रयागराज निवासी कि दोनों ट्रक हैं ईट लाद कर मध्य प्रदेश जा रहे थे कि नदी के पुल पर पहुचते ही ब्रेक फेल हो गया जिसके कारण सामने के ट्रक मे टक्कर हो गया है
संजोग ठीक था कि चालक और परिचालक दोनों सुरक्षित बच गए हैं नदी मे ट्रक जाती तो दश फिट खाई मे चली जाती जिससे बडा हादशा हो जाता ट्रक का बाया हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है।
पुलिया निर्माण कार्य रोकने व फसाद करने वाले तीन के विरुद्ध प्रधान ने दी तहरीर
ड्रमंंन्डगंन्ज/हलिया।
विकास खंड के राजपुर ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान रमाकांत ने निर्माण कार्य रोकने व आमदा फसाद करने वाले गांव के ही तीन लोगों के विरुद्ध रविवार को थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। दी गई तहरीर में बताया कि ग्राम पंचायत के चूड़िहान बस्ती में शनिवार को पुलिया का मरम्मत कार्य करवा रहा था इसी बीच बस्ती के ही तीन लोग कार्य स्थल पर पहुंचकर गाली गलौज देते हुए पुलिया के मरम्मत कार्य को रोक रोकते हुए आमदा फसाद करने लगे धमकी दी कि भाग जाओ नही तो जान से मार देगें।आए दिन इन लोगो के द्वारा विकास कार्यों में अड़ंगा लगाया जाता है और झगड़ा विवाद करते रहते हैं।ग्राम प्रधान ने तहरीर देकर तीनों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।ग्राम प्रधान की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
श्री राधाकृष्ण बनवासी छात्रावास द्वारा देशज दिवस समारोह का आयोजन
सीखड़।
चुनार रामबाग स्थित सुरभि शोध संस्थान के तत्वाधान में श्री हनुमान प्रसाद सत्यनारायण पोद्दार इंटर कालेज रामबाग में श्री राधाकृष्ण बनवासी छात्रावास द्वारा देशज दिवस समारोह का आयोजन रविवार 26 दिसंबर को श्री हनुमान प्रसाद सत्यनारायण पोद्दार इंटर कालेज रामबाग चुनार के प्रांगण में किया गया जिसमें मुख्य अतिथि रामनरेश तिवारी निदेशक पावर कारपोरेशन भारत सरकार रहे देशज समारोह में इंटर कालेज में पठन पाठन कर रहे नेपाल, म्यामार,मिजोरम, नागालैंड त्रिपुरा आसाम सिक्किम मणिपुर अरुणाचल प्रदेश उत्तर प्रदेश बिहार झारखंड के छात्र छात्राओं ने 75 महापुरुषों के चित्रकला डिश बनाकर प्रदर्शित किया और संस्कार भारती के माध्यम से बच्चों द्वारा प्रदर्शनी लगाई गई कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं द्वारा एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया वही महाराष्ट्र से आए बाबा सत्यनारायण मौर्य द्वारा कला संगीत के माध्यम से उपस्थित लोगों में देशभक्ति का जोश भरा व वाह वाही लूटी उपस्थित लोगों ने तालियों की गड़गड़ाहट से स्वागत करते रहे । इस दौरान बाबा ने देखते ही देखते प्रभु श्रीराम एवम भारत माता का चित्र बनाकर अपने कला को प्रदर्शित कर छात्र छात्राओं का उत्साह वर्धन किया कार्यक्रम के दौरान उन्हों ने देश भक्ति की गंगा बहाई। इस अवसर पर सांसद राज्यसभा रामसकल,विधायक सादर रत्नाकर मिश्र,ऊर्जा राज्य मंत्री रामशंकर सिंह पटेल , कान्हू जालान,हरिश्चंद्र त्रिपाठी, जटाशंकर,रामबालक त्रिपाठी,अमित चतुर्वेदी,सुदर्शन हिंद काशी,कैलाश नाथ उपाध्याय, बचाऊ लाल सेठ,विजय बहादुर सिंह,नंदलाल केशरी,सौरभ सिंह नगर अध्यक्ष बजरंगदल ,अभिलाष राय,अखिलेश मिश्र बच्ची,संतोष मिश्रा,विवेक सिंह,आचार्य विजेंद्र द्रिवेदी ,आशीष पाठक,,विजय गिरि,राम आसरे यादव,रिंकू चौधरी सहित अन्य विद्यालय के छात्र छात्राए उपस्थित रही।
वही देशज दिवस समारोह में भाग लेने आए अयोध्या तपस्वी छावनी पीठाधीश्वर जगतगुरु परमहंस आचार्य ने अपने संबोधन में कहा की देश हित सर्वोपरि है देश हित को ध्यान में रखते हुए कोई निर्णय ले ,अगर सत्ता परिवर्तन हुआ तो प्रभु श्रीराम मंदिर का निर्माण रुक जायेगा इस लिए सोच समझकर कर निर्णय करें पुनः भाजपा सरकार पूर्ण बहुमत से आयेगी तो अयोध्या की तरह काशी और मथुरा में भी भव्य मंदिर का निर्माण होगा ।
20 लीटर अवैध शराब संग अभियुक्त गिरफ्तार
राजगढ़।
मड़िहान थाना क्षेत्र के पचपेडीया दरबान गांव में पुलिस द्वारा छापेमारी कर 20 लीटर अवैध शराब संग एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। जबकि अन्य अवैध शराब कारोबारी फरार होने में सफल रहे।पुलिस फरार अभियुक्तों की तलाश में जुट गई है।
क्षेत्र के जंगल से सटे गावो में अबैध शराब निर्माण व बिक्री का कारोबार बड़े पैमाने पर धड़ल्ले से किया जा रहा है।अबैध शराब के निर्माण व बिक्री पर रोक लगाना पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ है।जिसपर रोक लगाने के लिए आबकारी व पुलिस द्वारा बार बार छापेमारी कर भठ्ठिया तोड़ने के साथ लहन नष्ट किये जाते है।
मड़िहान थानाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह ने बताया कि उपनिरीक्षक अमरजीत चौहान अपने हमराही के साथ गश्त पर निकले थे।कि मुखबीर की सूचना पर पुलिस ने दरबान पचपेड़िया निवासी बनारसी को 20 लीटर अवैध शराब संग पकड़ लिया।जिसपर विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया गया।
ठंड व गलन बढ़ने पर भी नही जला अलाव
राजगढ़।
क्षेत्र में सुबह शाम ठंड व गलन काफी बढ़ने के बाद भी सार्वजनिक स्थानों पर अलाव नही जलाया गया है।जिससे राहगीरों सहित गरीब तबके के लोग ठंड से काप रहे हैं।
आसमान साफ होने से सुबह लगभग नौ बजे तक धूप निकल रही हैं,दिन भर धूप होने के बावजूद भी शाम को चार बजते ही धुंध सा छाने लगता है।जिससे क्षेत्र के लोगो को ठंड सताने लगती है।क्षेत्र के राजगढ़ नदिहार,ददरा,भावा बाजार के चौराहो सहित अन्य सार्वजनिक स्थानों पर तहसील प्रशासन की ओर से अलाव जलाने की व्यवस्था न किये जाने से राहगीर व गरीब तबके के लोगो को काफी परेशानी हो रही है।परन्तु अलाव जलाने को लेकर हल्का लेखपाल जरा सा भी गम्भीर नही है।जबकि क्षेत्र में सुबह शाम ठण्ड व गलन काफी बढ़ गयी हैं।क्षेत्र के लोगो ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए अलाव जलवाने का मांग किया है।
दो मंजिला मकान प्लास्टर कर रहे राजगीर मिस्त्री की काफी ऊंचाई से गिरने से दर्दनाक मौत
जिगना। थाना क्षेत्र के खैरा गांव मे दो मंजिला मकान प्लास्टर कर रहे राजगीर मिस्त्री की रविवार की शाम चार बजे काफी ऊंचाई से गिरने से दर्दनाक मौत हो गई। इसी थाना क्षेत्र के मिश्रपुर गांव निवासी राजेंद्र प्रसाद 40 पुत्र राजपति उर्फ छोटेलाल खैरा गांव मे विजयनाथ शर्मा के मकान के आंगन मे बांस बल्ली के सहारे खड़े होकर प्लास्टर कर रहा था। इस दौरान बांस के टूट जाने से वह गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन – फानन मे उसे इलाज के लिए पी एच सी सर्रोंई ले जाया जा रहा था कि रास्ते मे ही उसने दम तोड़ दिया। मौके पर पहुंचे परिजनों ने शव को मकान मालिक के घर के सामने रख दिया। मकान मालिक पर लापरवाही से काम कराने का आरोप लगाते हुए मुआवजा की मांग की। मृतक दो भाइयों मे छोटा था। वह छः बच्चों का पिता था। पत्नी कौशल्या देवी तथा बुजुर्ग माता-पिता का रुदन सुनकर लोगों का कलेजा बैठ रहा था। घर के कमाऊ पूत की दुखद मौत के चलते गांव का माहौल गमगीन हो गया। थाना प्रभारी विजय कुमार सरोज ने बताया कि घटनास्थल पर पुलिस फोर्स भेज दिया गया है। तहरीर मिलने पर शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।